गढ़ पैलेस के सामने स्थित झरने के बालाजी की मूर्ति के तोड़फोड़ के मामले में कैथूनीपोल थाना पुलिस ने पुजारी व नगर विकास न्यास (UIT) के अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने ये केस दर्ज किया है। मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाज के लोगों ने सोमवार को कैथूनीपोल थाने के बाहर प्रदर्शन किया था।
जिसके बाद समाज के पदाधिकारी ने पुजारी व UIT के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दी। समाज के अध्यक्ष भुवनेश सोनी ने कहा कि कोटा के गढ़ पैलेस के सामने झरने के बालाजी मंदिर का मंदिर है। इस प्राचीन मंदिर के समस्त कागजात मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पास मौजूद है। 16 जुलाई की रात को नगर विकास न्यास (UIT) ने समाज की सहमति के बिना मंदिर को तोड़फोड़ कर खुर्दपूर्द कर दिया। और वहां कथित पंडित लोकेश शुक्ला से मिलकर के बालाजी की प्राचीन मूर्ति को सब्बल से उखाड़ कर स्थान परिवर्तन कर दिया। सब्बल से जब मूर्ति को उखाड़ा गया तो मूर्ति के पैरों का स्थल तोड़ दिया। न्यास अधिकारियों एवं पंडित ने मिलकर स्वर्णकार समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.