तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को मौजूदा मानसून सत्र की बाकी बची समय अविध के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. सभापति ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को असंसदीय व्यवहार के चलते निलंबित किया. राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल की तरफ से उनके खिलाफ प्रस्ताव लाया गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया. डेरेक ओ ब्रायन पर आरोप है कि आज राज्यसभा में बहस के दौरान वह काफी उग्र हो गए थे. वो सभापति जगदीप धनकड़ के खिलाफ सदन में चिल्लाने लगे. जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लेना पड़ा.
सभापति जगदीप धनखड़ और टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच राज्यसभा में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. विपक्ष मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहा था. पीयूष गोयल ने कहा कि मैं चेक करता हूं कि गृह मंत्री इस वक्त कहां हैं. हम 12 बजे बहस के लिए तैयार हैं. इसी बीच डेरेक ओ ब्रायन चेयर की तरफ चिल्लाए और प्वाइंट ऑफ ऑर्डर दिया. जब सभापति धनखड़ ने पूछा कि आपका प्वाइंट ऑफ ऑर्डर क्या है, तो ब्रायन की आवाज और तेज होती चली गई. टीएमसी सांसद ने कहा कि सर, हमें बातचीत करने की जरूरत है कि हम मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन वैसे नहीं जैसे सत्तापक्ष चाहता है.
प्वाइंट ऑफ ऑर्डर को लेकर सभापति की टीएमसी सांसद से बहस शुरू हो गई. सभापति ने कहा अगर आप सिर्फ स्पेस चाहते हैं तो यह ठीक नहीं है. ‘मुझे बताइए कि आप किस रूल के तहत प्वाइंट ऑफ ऑर्डर दे रहे हैं.’ डेरेन ने इसपर चिल्लाते हुए जवाब दिया, ‘रूल पेज नंबर- 92 पर है. रूल-267 है. विपक्ष के नेता बार-बार मणिपुर पर चर्चा के लिए कह रहे हैं.’
टीएमसी सांसद के इस बर्ताव के बाद सभापति ने भी उन्हें तेज आवाज में जवाब दिया. उन्होंने ब्रायन को बैठने के लिए कहा लेकिन वो चुप नहीं हुए. वो वेल में जाकर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद सभापति धनकड़ ने खड़े होकर कहा कि मैं डेरेक ओ ब्रायन को सदन छोड़ने का निर्देश देता हूं. फिर नेता सदन पीयूष गोयल ने टीएमसी सांसद को बाकी बचे सत्र के लिए सस्पेंड करने का प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकार कर लिया गया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.