जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा थाना इलाके के अंतर्गत हाईवे पर स्थित होटल MDS में खाने के बिल का पैसा मांगने पर बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार दो बदमाश होटल MDS में खाना खाने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही होटल मालिक ने बिल के पैसे मांगे तो आरोपी पिस्टल लहराते हुए भागने लगे. होटल संचालक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही शाहपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों का पीछा किया और दोनों को धरदबोचा.
पुलिस के मुताबिक आरोपी रवि सोनी और सुधीर प्रजापति हरियाणा के रहने वाले हैं. दोनों बदमाशों ने होटल MDS पर खाना खाया और पिस्टल दिखाकर धमकाने के बाद भागने की फिराक में थे. शाहपुरा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाशों का पीछा करने के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया. पुलिस दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है.
जैसे ही शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को आता देख बदमाश हथियार लहराते हुए बिदारा के लक्ष्मीनगर की तरफ भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया. जबकि दूसरा बदमाश घासीपुरा की तरफ भाग गया था. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई और खेतों में तलाशी शुरू की. दूसरे आरोपी को भी घासीपुरा के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस विभाग की मीटिंग में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. सीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था- अपराधियों और मनचलों किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए. मुख्यमंत्री के निर्देशों का कई जिलों में सीधा असर देखने को मिल रहा है. सोमवार को बीकानेर रेंज में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 764 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.