राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (नोएडा) में लूटपाट की वारदात की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (जोन प्रथम) ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सोमवार रात को दो थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव के पास से तीन हथियारबंद बदमाशों ने रणधीर नामक व्यक्ति से मारपीट करके मोटरसाइकिल और अन्य सामान लूट लिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच में पाया गया कि बरौला के थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने कार्य में लापरवाही बरती जिसकी वजह से यह घटना हुई। यादव को निलंबित कर दिया गया है।
डीसीपी ने बताया कि सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 के थाना प्रभारी उप निरीक्षक आशुतोष सिंह को भी कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि सिंह के थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने कई लोगों से सोने की चेन, मोबाइल फोन और नकदी लूटी थी। इस मामले में उज्ज्वल नामक व्यक्ति ने सेक्टर 49 थाने में मामला दर्ज करवाया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.