नई दिल्लीः भारत सरकार की तरफ से लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से गुरुवार को एक नोटिस जारी की गई। इसके मुताबिक भारत में एसएन 8741 कैटेगरी केअंतर्गत आने वाले लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के आयात पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया। इस कैटेगरी में अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर वाले कंप्यूटर और सर्वर आते हैं। अभी तक इन प्रोडक्ट को मंगाना आसान था। हालांकि आयातित प्रोडक्ट पर टैक्ट देना अनिवार्य था। दरअसल सैमसंग, डेल, एसर और ऐपल जैसी कंपनियां चीन जैसे देशों से भारत में लैपटॉप, टैबलेट और सर्वर की सप्लाई भारत करती हैं। हालांकि भारत सरकार देश में भी लैपटॉप, कंप्यूटर और सर्वर की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की कोशिश है, जिसकी वजह से सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट और सर्वर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय की मानें, तो विदेश से लैपटॉप, टैबलेट और सर्वर को कुछ शर्ते के साथ मंगाया जा सकता है, जिसके मुताबिक आयात किए जाने वाले लैपटॉप और कंप्यूटर को मंगाने की तभी इजाजात दी जाएगी, जब इनका इस्तेमाल खास मकसद के तहत ही किया जाएगा। साथ ही इनकी बिक्री नहीं की जाएगी। इसके अलावा वाणिज्य मंत्रालय की ओर से एक अन्य शर्त लगाई गई है, जिसके मुताबिक आयातित लैपटॉप और कंप्यूटर को इस्तेमाल के बाद नष्ट कर दिया जाएगा। और इसके बाद इसका फिर से निर्यात किया जाएगा। इन प्रतिबंधित लैपटॉप और कंप्यूटर को मंगाने के लिए वैध लाइसेंस लेना होगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.