ऑल इंडिया ब्राहमण फेडरेशन की बैठक आज दोसा के nh21 बाईपास पर एक निजी होटल पर आयोजित की गई। इसमें ऑल इंडिया से आए ब्राह्मण फेडरेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि ब्राह्मण वह है जो संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए जी रहा है उसी का नाम ब्राह्मण है। हमारा किसी से कोई विरोध नहीं है, किसी से संघर्ष नहीं है, हम हमारे सम्मान के लिए हम हमारे अस्मिता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम सबका कल्याण चाहते हैं। पांडे ने कहा कि हमारे सामने कई चिंताये है विचार करने के लिए इस बैठक को आयोजित किया गया है। पहली चिंता है राष्ट्र की , सनातन की चिंता, अपने समाज की चिंता, हमारे समाज पर विभिन्न शक्तियों के द्वारा किए जा रहे आक्रमण की चिंता, उनके द्वारा होने वाले अपमान की चिंता, सबसे बड़ी चिंता संपूर्ण सनातन संस्कृति की बचाते हुए राष्ट्र को बचाते हुए संपूर्ण मानव समाज के कल्याण की चिंता है। क्योंकि ब्राह्मण वह होता है जो संपूर्ण मानवता के कल्याण की बात सोचता है। हमारी यह बैठक हमारी यह मीटिंग किसी भी जातीय संगठन या किसी भी जात समाज के विरोध में नहीं है. किसी की आलोचना नहीं है। इन से हमारा संघर्ष नहीं है यह हमारी बैठक अपने सम्मान की सुरक्षा के लिए है अपने अस्तित्व की सुरक्षा के लिए है और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए है सनातन की सुरक्षा के लिए है और संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए है। कैसे हम अधिक से अधिक जीव का मनुष्य का कल्याण कर सकें जो ब्राह्मणों के मूल्य में जो गिरावट आ रही है उसको कैसे रोका जा सके और बात बाकी जातियों के भी जो बुद्धि में चेतना में कमी आई है उसे गिरावट को कैसे रोक करके ब्राह्मणों की प्रतिष्ठा को पुनः समाज में स्थापित किया जा सके इसी को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है। ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के महामंत्री पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि ऑल इंडिया ब्राहमण फेडरेशन की बैठक तीसरे माह में कहीं न कहीं एक राज्य में बैठक का आयोजन किया जाता है आज दौसा में आयोजित किया गया है उनसे पूछे गए सवाल की ब्राह्मणों की काफी संगठन है उनको एक करके भी एक संगठन बनाया जा सकता है शाएमा ने कहा कि भले ही ब्राह्मण के विभिन्न प्रकार के संगठन होंगे। लेकिन सबका उद्देश्य एक ही है कि ब्राह्मणों को संगठित किया जाए। उनके सम्मान की रक्षा की जाए सबका लक्ष्य एक ही है इसलिए इसमें इस तरह की बात नहीं की इतनी संगठन क्यों है सबका लक्ष्य एक ही है ब्राह्मण हितों की बात कर रहे हैं और संगठन की बात तो ब्राह्मणों में नहीं सभी समाजों में अपने अपने समाज के कई संगठन है। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजाधर शर्मा ने कहा कि जो हमारे समाज बंधु व शिक्षा से वंचित हैं बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है कुछ लोग हमारे जो पथ हैं उस से भ्रमित हो गए हैं उन सब को हमने संगठित करने के लिए समाज को संगठित करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है और इस मीटिंग में भारत से हमारे समाज के लोग आए हैं और अपने विचार व्यक्त किए हैं ब्राह्मणों की बात की है फेडरेशन का उद्देश्य की विभिन्न प्रांतों से आए ब्राह्मणों को एक करना है ताकि मैसेज दिया जाए कि ब्राह्मण सब एक हैं युवाओं को आगे बढ़ाएं नारियों में सशक्तिकरण हो और हमारा विकास हो सुदृढ़ हो अच्छे धंधे करें और और भी जो समाज है उनको ब्राह्मण पथ दे क्योंकि ब्राह्मणों ने हीं सभी समाज को अग्रसर किया है और आगे भी कर्ता रहेगा।इस अवसर पर देशभर से आये आल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के पदाधिकारी और समाज बंधू मौजूद रहे।