महवा के सर्व समाजी विधायक ओम प्रकाश हुडला ने आज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेडला तालचिड़ि और कोंडला ,औंड मीना में कई करोड़ रूपये की राशि के सडको का शिलान्यास और लोकार्पण किया | जिसमे उन्होंने ग्राम पंचायत खेडला में टीकम सिंह के मकान से गिरधर के मकान तक सीसी सड़क राशि 15 लाख ,खानपुर में कोंडला सड़क से जाटो की ढानी तक सड़क राशि 20 लाख ,औंड गुर्जर खानपुर रोड से प्रहलाद बैंसला ढानी की ओर सड़क राशि 15 लाख ,ग्राम पंचायत में ओंड मीना भूडा पूरा गाँव की मुख्य सड़क राशि 30 लाख ,छतरी से माधो सिंह की ढानी ओंड मीना तक सड़क राशि 20 लाख ,ग्राम पंचायत तालचिड़ि में साधु का नंगला से प्रेमचंद की ढानी तक सड़क राशि 10 लाख ,कंचनपूरा श्मशान घाट सड़क राशि 15 लाख ,सुरक्षा दीवार निर्माण अपूर्ण सुरक्षा दीवार से श्मशान की ओर साधु का पूरा तालचिड़ि राशि 6 लाख ,सुरक्षा दीवार निर्माण गर्ल्स स्कूल से प्रेम चंद के खेत की ओर अलीपुर राशि 6 लाख ,अथाई निर्माण कार्य साधु का पूरा तालचिड़ि राशि 3 लाख ,कमल गुर्जर के घर से अपूर्ण सड़क की ओर जहाजपुर सीसी इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य राशि 01 लाख शामिल हैं |इस दौरान उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्र को सडको से जोडने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा हैं । ग्राम पंचायतों में सामूहित हित की समस्याओं को निस्तारित करने से विकास को त्वरित गति मिलेगी और अधिकाधिक लोग भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके पर ही समाधान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने कहा की सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संबंधित स्टेक होल्डर्स को मिलकर गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जान-माल की हानि अन्य किसी भी वजह से होने वाली मौतों की संख्या के मुकाबले कहीं अधिक है। ऐसे में राज्य में सड़क सुरक्षा की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है और हम सबको भी इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए | सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सुरक्षित सड़कों और वाहन चालकों में जागरूकता के साथ विश्वस्तरीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप वाहनों का निर्माण भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि वाहनों में आधुनिक सेंसर, सुरक्षा के सभी आधुनिक उपकरण का होना और सभी वाहनों का लगातार इंस्पेक्शन करना जरूरी है।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे |
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.