दौसा में पहाड़ी पर स्थित बहुप्रसिद्ध बाबा नीलकंठ महादेव का वार्षिक लक्खी मेला 07अगस्त को आयोजित हुआ। मेले के पूर्ण होने के बाद प्रतिवर्ष रात को वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें वर्षभर में समिति के कार्यो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित भक्तों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये एवं बाबा नीलकंठ मंदिर के विभिन्न विकास कार्यो के विषय चर्चा की। इसके बाद वार्षिक बैठक में रोशन जोशी पत्रकार को अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किये जाने के लिये प्रस्ताव रखा गया जिसका उपस्थित सभी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष, सदस्यों व भक्तों के द्वारा समर्थन करते हुए निर्विरोध ही नीलंकठ धर्मसेवा समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया। इसके बाद सर्वसम्मति से ही नवीन कार्यकरिणी के अन्य पदों के लिए आगामी 7 दिन में मनोनयन कर नवीन कार्यकारिणी गठन किये जाने की बात कही। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोशन जोशी में बताया कि सभी के सहयोग से ही किसी स्थान का विकास होता है और बाबा नीलकण्ठ का मंदिर तो सभी जातियों का धार्मिक केंद्र है और पूज्य श्रद्धेय स्वामीजी को तपोस्थली है, इसके विकास के लिए व मंदिर से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सभी को मिलकर एकदूसरे का सहयोग कर कार्ययोजना बनानी होगी और उसके अनुरूप कार्य करना होगा, साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी का नवीन दायित्व देने पर आभार जताया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.