प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में 20 वर्षों से अतिक्रमण की भेंट चढ़े रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया - रामेश्वर दयाल सरपंच

दबलाना पुलिस एवं राजस्व टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार को जैन समाज के पंचायती भवन से, मकबूल के खेत ,कुआ तक के किसानों के खेतों तक जाने के रास्ते का अतिक्रमण दो जेसीबी मशीन से हटवाया । अलोद सरपंच रामेश्वर दयाल मेघवंशी ने बताया कि उक्त स्थान पर मनरेगा से रास्ते का काम हुआ है । मार्ग दुरुस्त नहीं होने से कई जगह पानी व कीचड़ जमा रहने से किसानों को आवाजाही की परेशानी उठानी पड़ती है । किसानों की सुविधा के लिए मनरेगा से ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया लेकिन गनी खा, इनायत,भूरे खा, दूले खा के अतिक्रमण किए जाने ग्रेवल सडक निर्माण कार्य बीच में ही बंद करना पड़ा । कई किसानों ने फसल उत्पादन घर तक लाने तथा मवेशियों के लिए चारा लेकर के आने फसल की रखवाली के लिए आने जाने में परेशानी की बात से कई बार पंचायत को अवगत कराया। मनरेगा के तहत बनाई जाने वाली ग्रेवल सड़क का पहले भी सीमा ज्ञान करवाया जा चुका है । फिर भी अतिक्रमियों के तार बाड़ कर देने से झाड़ झंझाड के साथ अन्य पेड़ पौधे भी उग गए। जिससे किसानों की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हुई । जून माह में किसानों की सुविधा के लिए मनरेगा से ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया तो अतिक्रमण करने वालों के विरोध के चलते कार्य बंद करना पड़ा। 21 जून को ग्राम पंचायत की ओर से लिखित में  किसानों की समस्या से एसडीएम हिंडोली को अवगत कराया । जिस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार दबलाना भूपेंद्र सिंह हाडा को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए । नायब तहसीलदार ने 7 अगस्त को राजस्व विभाग की टीम गठित की । अलोद कानूगा रामकिशन मीणा, पटवारी भंवर सिंह हाडा, चेता पटवारी मोहनलाल वर्मा, अणद गंज पटवारी मनोहर मीणा की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए बनाई । एसडीएम के निर्देश से अतिक्रमण हटाने की बात थाना अधिकारी को बताई । जिस पर थाना अधिकारी रमेश चंद्र मेरोठा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने मिलकर रास्ता बहाल करवाया।

गभग 20 साल बाद हटे अतिक्रमण को लेकर उक्त रास्ते से आने-जाने वाले किसानों ने खुशी का इजहार करते हुए सरपंच सहित मौजूद प्रशासनिक अमले का आभार जताया।

दबलना थाना अधिकारी रमेश चंद्र मेरोठा, ए एस आई शक्ति सिंह, गौरी शंकर मीणा, फतेह सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र चौधरी, रामचंद्र विश्नोई, अलोद बिट कांस्टेबल धनराज गुर्जर, कैलाश चंद मीणा, हंसराज मीणा, शंकर यादव, आसूचना अधिकारी ओम प्रकाश गुर्जर, प्रमोद गुर्जर, महिला कांस्टेबल ज्ञानेश गौतम मौजूद रहे। साथ ही सरपंच रामेश्वर दयाल मेघवंशी, ग्राम विकास अधिकारी ईश्वर सिंह, जिला परिषद सदस्य भंवर लाल मीणा, वार्ड पंचों सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: 'मैं डिप्टी CM का बेटा बोल रहा हूं, सस्पेंड करवा दूंगा' CI के पास आया कॉल, पुलिस ने नंबर खंगाला तो यह पता चला | Jaipur Collectorate Bomb threat: जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड मौके पर पहुंची | Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर बोले गहलोत- इसकी कोई जरूरत नहीं, अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही सरकार | पत्नी का मुंह बांधा फिर काटा गला, इसलिए लाश के साथ 3 दिन सोता रहा पति, ऐसी दरिंदगी...खड़े कर देगी रोंगटे | Akhilesh Yadav vs Amit Shah: 'आप 20-25 साल और अध्यक्ष रहेंगे', अखिलेश यादव के तंज पर अमित शाह ने ऐसे ली चुटकी | Waqf Bill: जदयू बोला- विधेयक मुस्लिम विरोधी, ये नैरेटिव गलत; शिवसेना-यूबीटी ने बताया जमीन हड़पने वाला बिल | Rajasthan: निवेशकों से मांगी जा रही शिकायत, लॉन्च हुआ ऐप- राजस्थान दिवस पर CM भजनलाल की बड़ी घोषणाएं | टोंक में ईद के जुलूस पर विवाद, पुलिस और नमाजियों में नोकझोंक | सीकर में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती का किडनैप, जयपुर में जबरदस्ती शादी और रेप का आरोप | सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सपरिवार प्रधानमंत्री मोदी से की शिष्टाचार भेंट, ‘अटल नमो पथ’ पुस्तक भेंट की |