ग्राम चतरगंज में विगत 2016 2017 से चतरगंज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे गत 7-8 साल से शिक्षको के पद रिक्त चल रहे है इसी के चलते आज युवाओं द्वारा आज ज़िला शिक्षा अधिकारी के नाम उपखण्ड अधिकारी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
रिक्त पदों के कारण गांव के बच्चो को पढाई मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही विद्यालय के रिक्त पदो कि संख्या 1. व्यख्याता भूगोल 2. वरिष्ठ अध्यापक गणित 3. तृतीय - श्रेणी (लेवल - 2- अग्रेंजी 4. तृतीय श्रेणी ( लेवल 1 रिक्त पद 5. पंचायत सहायक 1 रिक्त (3 पद में से 1 पद खाली है जो कि गांव मे ये सारे पद खाली होने के कारण गांव के पढने वाले बच्चे विद्यालय मे शिक्षक नही होने के कारण गांव के को विद्यालय को छोडकर दुसरे विद्यालय के चक्कर लगा रहे है। तथा दुर दुर विद्यालयों में प्रवेश ले रहे हैं।युवाओं ने ये स्पष्ट किया की अगर तुरन्त कार्यवाही करते हुये अगर 10 दिनों के अन्दर अन्दर गांव के स्कूल में रिक्त पद नहीं भरे जाते है तो विशाल आंदोलन होगा जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।इस दौरान विक्रम सिंह हाड़ा,मुकुट गुंजल खुशीराम भाटिया,महेन्द्र गुंजल,हेमराज गुंजल,हरिराम प्रजापत,हरलाल,शेलू गुंजल,अनिल राठौर,त्रिलोक प्रजापत,सुनिल गुर्जर,सोनू,शिवराज बैरवा,लोकेश योगी,दिनेश प्रजापत,अर्जुन,संजय बारवाल,नरेश पोसवाल,राजाराम योगी सहित कई युवा मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.