देश की स्वास्थ्य व्यवस्था का कितना बुरा हाल है इसका एक ताजा मामला देखने को मिला। सरकारी मेडिकल सिस्टम किस तरह की लापरवाही की हदें पार कर रहा है इसका नया मामला बिहार के सरकारी अस्पताल में सामने आया। दरअसल, जमुई के एक सरकारी अस्पताल में यूरीन बैग की जगह अस्पताल कर्मियों ने मरीज को कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगा दी। बिहार के अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को देख किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे।
जमुई के झाझा रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की रात घायल अवस्था में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग गिरा हुआ दिखा तो रेल पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान लापरवाही की हदें पार करते हुए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती वृद्ध को स्वास्थ्य कर्मियों ने यूरीन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक की बोतल यूरिन निकलने वाली पाइप में लगा दी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंप मच गया और आनन फानन में यूरिन बैग का इंतजाम कर पिर दोबारा से लगाया गया.
मामला सामने आने के बाद जमुई सदर अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय ने कहा है कि अस्पताल में यूरीन बैग का स्टॉक कई दिनों से खत्म हो गया था। अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि मामले की जांच कर संबंधित स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.