डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार सिलकोसिस पीडितों के प्रति बेहद संवेदनशील है। उन्होंने सिलकोसिस पीडित लाभार्थियों को सहायता राशि का भुगतान में विलम्ब नहीं करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मैनेजिंग कमेटी की पूर्व की बैठक में स्वीकृत कार्यों की यूसी एवं सीसी प्राप्त करने से पूर्व संबंधित कमेटी के माध्यम से गुणवत्ता की जॉच आवश्यक रूप से करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि कमेटी के समक्ष आने वाले नवीन प्रस्तावों पर विस्तृत विचार विमर्श के उपरान्त राज्य सरकार को अनुमति के लिये भिजवायें। उन्होंने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के अनुरूप ही डीएमएफटी फण्ड का उपयोग करने के निर्देश दिये।
बैठक में मैनेजिंग कमेटी के सचिव एवं खनि. अभियंता आरएन मंगल द्वारा पूर्व में स्वीकृत किये गये कार्यों की प्रगति के संबंध में अवगत कराया ।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमति बीना महावर, कोषाधिकारी श्रीमति आशापाल मौर्य , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.