लबान क्षेत्र की माखिदा पंचायत में चंम्बल नदी के किनारे बसे बगली ग़ांव के बीहड़ में शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों के शिकार के लिये लगा रखे बारूद के गोले के फटने से एक गाय गम्भीर घायल हो गई ग्रामीणों ने जब गाय को इस प्रकार घायल बारूद से घायल हुए गाय को देखा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ग़ांव के बाहर रह रहे मोग्या जाती के शिकारियों को को घेर कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया तो विभाग के अधिकारियों ने ग़ांव में पहुच कर गाय को रेस्क्यू कर आरोपित शिकारी को हिरासत में लेकर इंदरगढ़ कार्यलय में ले गए ग़ांव के गोसेवक सुरेश बैरागी ने बताया कि ग़ांव से सटे चंम्बल नदी के बीहड़ में पिछले कुछ दिनों से शिकारी जंगली जानवरों के शिकार के लिये घात लगा कर बारूद के गोले लगाते है जिससे कई बार ग़ांव के पालतू मवेशी भी शिकार हो जाते है जिसकी कई बार ग्रामीणों ने इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा परन्तु प्रसासान की उदासीनता से अवैध शिकार का खेल चल रहा है ग्रामीणों वन विभाग से सघन अभियान चला कर शिकारियों की धरपकड़ की मांग की है ग्रामीणों ने की लगातार गस्त की मांग !ग़ांव के ग्रामीण वार्ड पंच माहावीर मीणा दौलत राम मीणा कन्हैयालाल गुर्जर श्रवण केवट विक्रम मीणा नंद बिहारी समेत ग़ांव कई नारी शक्ति मीणा बैरागीविमलेश रामलीला राजेश केवट ममता बैरागी आदि ने आये दिन ही शिकारियों के लगाए फंदे व बारूद के गोले से पालतू मवेशियों व गायों के घायल होने से आहत व आक्रोशित है ग्रामीणों ने प्रसासान द्वारा नियमित गस्त नही करने से चल रहे अवैध शिकार को रोकने के लिये अभियान चलाने की मांग की है
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.