जिला अभिभाषक परिषद बूंदी के सभागार में आज अंग दान जीवन दान महा अभियान जनजागृति सप्ताह के दौरान डॉ.ओपी सामर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बूंदी ने कहा कि आगामी 17 अगस्त तक अंगदान जीवनदान जिले में महाअभियान के रूप में शुरू किया हुआ है इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी स्तर पर प्रयास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश में अंगदान जागरुकता को लेकर बेहद कमी है। अंगदान के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को नया जीवन मिल सकता है। वर्तमान वैज्ञानिक क्रांति के दौर में भी कृत्रिम अंग बना पाना संभव नहीं है। ऐसे में अंगदान को लेकर आमजन में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जावे। उन्होंने अनुरोध किया कि आमजन को विभिन्न अंगों के प्रत्यारोपण में लगने वाले समय सहित अन्य सभी उपयोगी जानकारी के बारे में विस्तार विभाग जानकारी देने के लिए कटिबद् है । आमजन को अधिकाधिक जानकारी होने से ही अंगदान के इस पुनीत कार्य में प्रगति आएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जन जागरूकता की सबसे ज्यादा आवश्यकता है, काउंसलिंग के माध्यम से लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि अंगदान को लेकर आमजन में व्याप्त भ्रांतियों को जागरूकता के माध्यम से दूर किया जावे, ताकि जरूरतमंद लोगों को एक नया जीवन मिल सके। आरसीएचओं डॉ पीसी मीणा ने बताया की ब्रेन डेड के बाद लगभग 37 विभिन्न अंगों को दान किया जा सकता है, जिससे अंगदान की मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि लिवर, किडनी, हार्ट, आखें सहित अन्य अंग दान किए जा सकते हैं जिससे कि विभिन्न जरूरतमंद लोगों को एक नया जीवनदान मिल सकता है। उपस्थित अधिवक्तााओं,अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अंगदान के सम्बजन्धल में शपथ दिलाई, इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीसी मीणा ने उनकी पत्नि को वर्ष 2014 डोनेट की थी उस किडनी डोनेशन के बाद उनके शरीर में कोई विपरीत प्रभाव नहीं पडा इसके बारे में आम जन की भान्तियों को दूर किया, इसी प्रकार एडवोकेट राजेन्द्रह जैन की पत्नि सुनीता जैन ने वर्ष 2013 में किडनी डोनेट की थी किडनी डोनेट करने के बाद सामान्य् जीवन जीने की मिशाल पेश करते हुये आम जन का जागृृत किया इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश चंद भंडारी, उम्र 83 वर्ष एवम् उनकी पत्नी श्री मति रतन भंडारी उम्र 76 वर्ष ने मृत्यु पश्चात देहदान की घोषणा की जो कि अपने आप में आज के कार्यक्रम में जन जागृति के लिहाज से बहुत बडी घोषणा थी, कार्यक्रम में अभिभाषक परिषद के जिला अध्यक्ष- आनंद सिंह नरूका , ,राजीव लोचन गौतम- उपाध्यक्ष,मुकेश शर्मा सचिव,कविता कहार,किशनलाल वर्मा,भूपेन्द्र सक्सेनना,दिनेश पारीक,तेजमल जैन,कैलाश नामधराणी,राजकुमार दाधीच, श्या।म सुन्द र गोत्तसम एवं अन्यद पदाधिकारी ,वरिष्ठन अधिवक्ताद गण एवं चिकित्सा, एवं स्वाधस्य्ल विभाग से सत्यवान शर्मा सांख्यिकी अधिकारी,डीपीएम राहुल माथुर,लेखाधिकारी विकास पारीक,जिला लेखा प्रबन्धक योगेश सुवालका आदि उपस्थित थे
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.