: केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत के तहत 190 करोड़ रुपए की तीसरी किस्त जारी करने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया, साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जारी आपदा राहत को अतिशीघ्र पात्र प्रभावितों तक पहुंचाने का आग्रह किया है, जिससे संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद हो सके। शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि आपदा राहत के तहत केंद्र सरकार प्रदेश को पहले ही 364 करोड़ रुपए जारी कर चुकी है। केंद्र सरकार इस आपदा के समय में प्रदेश के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद कर रही है। केंद्र सरकार अब तक प्रदेश की लगभग 1000 करोड़ रुपए की सीधी मदद कर चुकी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.