वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने हाल में ही ब्रिटेन, अमेरिका और चीन में मिले कोविड के नए स्वरूप EG.5.1 को ‘वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट’ घोषित किया है. तेजी से फैल रहे इस वेरिएंट से अभी अमेरिका में 17% लोग संक्रमित हो गए हैं. इसके बावजूद WHO ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य को पूर्व वेरिएंट की तरह इससे कोई खतरा नहीं है. एरिस या EG.5.1 ओमिक्रॉन का एक नया स्वरूप है जिसके पूर्ववर्ती वेरिएंट से लक्षण मिलते हैं, जैसे नाक बहना, हेडेक, थकान, छींक आना और गले में खराश इत्यादि.
यह स्ट्रेन दक्षिण कोरिया, जापान और कनाडा समेत कई अन्य देशों में भी पाया गया है. WHO ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ओमिक्रॉन के वंशज होने के बावजूद ये स्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं है. हालांकि इससे संभावित जोखिम के व्यापक अध्ययन पर जोर दिया है. कोविड-19 के फैलने के बाद से, इस वायरस ने दुनिया भर में 6.9 मिलियन से अधिक लोगों की जान ले ली है, जबकि 768 मिलियन से अधिक कंफर्म मामले सामने आए हैं.
कोविड-19 पर डब्ल्यूएचओ की टेक्निकल हेड मारिया वान केरखोव ने कहा कि हालांकि EG.5.1 वेरिएंट अधिक संक्रामक है, लेकिन यह अन्य ओमिक्रॉन वेरिएंट की तुलना में अधिक गंभीर नहीं है. उन्होंने बताया कि साल 2021 के अंत तक फैल रहे ओमिक्रॉन के अन्य वेरिएंट की तुलना में इस एरिस वेरिएंट में ज्यादा गंभीर बदलाव नहीं देखे, इसलिए खतरे की कोई बात नहीं है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.