स्मार्ट फोन पाकर महिला मुखियाओं का खिला चेहरा, सीएम गहलोत का जताया आभार

मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने गुरूवार को बिड़ला सभागार में ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना‘ का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी परिवार की महिला मुखियाओं को स्मार्टफोन व इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ सिम वितरित किए। साथ ही, ‘डिजिटल सखी बुक‘ लॉन्च करने के बाद राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित करते हुए सभागार में उपस्थित तथा वी.सी. से जुड़ी लार्भाथियों से संवाद भी किया।

दौसा में जिला स्तरीय इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन जिम्नेजियम भवन, स्वर्गीय पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी कॉलेज, दौसा में किया गया। इस योजना के प्रथम चरण में राज्य की 40 लाख महिला लार्भाथियों में से दौसा जिले की 74,312 चिरंजीवी परिवारो की महिला मुखिया को एकमुश्त डीबीटी के माध्यम से लाभ दिया जायेगा। इसके लिए लार्भाथियों को स्मार्ट फोन व सिम के लिए 6800 रुपए डीबीटी के माध्यम से ई-वॉलेट में जमा किए जाएंगे।

कार्यक्रम में  जिला प्रमुख हीरालाल सैनी,नगर परिषद सभापति ममता चौधरी,, उप सभापति कल्पना जैमन व जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने उपस्थित चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को प्रथम चरण में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए चयनित होने पर बधाई प्रेषित की। 

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कुल 13 कैंपों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें शहरी क्षेत्र में 2 एवं 11 कैंप ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चयनित लाभार्थी प्रशासन द्वारा प्राप्त एसएमएस या आमंत्रण पत्र पर अंकित कैंप की जगह एवं तिथि अनुसार उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को असुविधा का सामना न करना पड़े।

जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का आधार एवं मोबाईल नम्बर जनआधार में जुडा होना आवश्यक है। लाभार्थी को अपने साथ जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साईज फोटो, पेनकार्ड (यदि होतो ), विधवा,एकलनारी पेंशन योजना के लाभार्थी को पेंशन का पीपीओ, मनरेगा योजना के लाभार्थी को मनरेगा जोबकार्डड, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लाभार्थी को जोब कार्ड तथा राजकीय विद्यालय कलेज में अध्ययनरत छात्राओ को विद्यालय,कालेज का आईड़ी कार्ड अथवा एनरोलमेंट संख्या लेकर शिविर मे आना होगा। यदि लाभाथी्र की आयु 18वर्ष से कम है तो परिवार के मुखिया को जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड  (यदि हो तो) को लेकर स्वयं को भी शिविर में आना होगा। लाभार्थी को उक्त दस्तावेजो की एक-एक प्रतिलिपि लेकर शिविर में आना होगा।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, नगर परषिद सभापति ममता चौधरी, नगर परषिद उपसभापति कल्पना जैमन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा िंसह मीणा, एसीईओ मीना नीरू तुलसीराम,उपखंड अधिकारी दौसा संजय कुमार गोरा, उपखंड अधिकारी सैंथल नीतू करोल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राधेश्याम बैरवा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग  के उप निदेशक रामजी लाल मीणा , एसीपी सुनील कुमार मीना, संयुक्त निदेशक कृषि पी सी मीना, अधिशाषी अभ्यिन्ता सिचाई एम एल मीना एवं जिला स्वीप समन्वयक महेश आचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि  एवं अधिकारी, लाभार्थी उपस्थित रहे। 

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |