दौसा जिला मुख्यालय से जिले भर में अटैचमेंट स्कूलों के कोचिंगों के खिलाफ आज स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से दौसा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम मीणा को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन ने बताया जिला मुख्यालय पर सालों से फर्जी बिना मान्यता के स्कूल संचालित हैजिनमे आधार एकेडमी, समर्थ क्लासेज, एकता एकेडमी, वीएसआई, सक्षम क्लासेज, उज्ज्वल क्लासेज आदि नामों से जिला मुख्यालय पर फर्जी स्कूल सालों से संचालित हैं। उक्त फर्जी शिक्षण संस्थानों के संचालनों को लेकर बार बार समाचार प्रकाशित होने के बाद भी विभाग द्वारा इस विषय में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे विभाग की मिली भगत साफ जाहिर हो रही है उक्त साइंस के कोचिंग आयकर के दायरे में आते हैं जो की स्कूलों से अटैचमेंट कर फीस में हेरा फेरी कर सालों से लाखों के टैक्स की चोरी भी कर रहे हैं। इन फर्जी शिक्षण संस्थानों में छात्र छात्राओं का शोषण किया जा रहा है मोटी फीस लेने के बाद भी पर्याप्त भौतिक सुख सुविधाएं नहीं दी जा रही है। इनमें कार्यरत शिक्षक भी अयोग्य है न उनका कोई रिकॉर्ड होता है यदि अध्यनरत किसी छात्रा के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। अभी कुछ दिनों पहले जिला मुख्यालय पर एक ऐसा ही मामला भी उजगार हुआ था जिसे प्रशासन व विभाग द्वारा दबा दिया गया। इन कोचिंग संस्थानों में कोई अनुशासन नहीं होने के कारण आए दिन लड़ाई झगड़े भी होते रहते हैं। इन कोचिंगों से निजी शिक्षण संस्थानों पर भी प्रभाव पड़ता है उनकी छात्र संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा
रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में भी निजी स्कूलों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों का होम सेंटर बनाया जाता है तथा सेंटर पर उस विद्यालय में अध्यापन कार्य करवा रहे अध्यापकों की ही बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी लगाई जाती है जिससे परिणाम सुधारने के चक्कर में बोर्ड परीक्षाओं में नकल होने की पूरी संभावना रहती है। आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अक्सर पर जिलाध्यक्ष सियाराम सत्तावन ने बताया कि मुख्यालय सहित जिले भर में अवैध बिना मान्यता प्राप्त स्कूल कोचिंग संस्थान चल रहे हैं उन्हें बंद किया जाए जिससे सरकार को राजस्व की हानि तो हुई रही है साथ ही छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है। इसी को लेकर आज स्कूल शिक्षा परिवार एवं निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों के द्वारा डीईओ माध्यमिक को ज्ञापन सौंपा। इस पर डीईओ माध्यमिक मीणा ने जल्द कमेटी गठित कर सभी स्कूल कोचिंग की जांच करने की जांच कर सख्त कार्रवाई के आश्वासन दिया है।