जिले के महवा उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित श्री गगा माता मंदिर पर आज गुरुवार को दोपहर 11.00 बजे सैन समाज की मिटिग आयोजित हुई जिसमें तहसील स्तरीय चुनाव सर्व समिति से निर्विरोध सम्पन्न कराया गया । चुनाव पर्वेक्षण मोहन लाल कीर्ति नगला ने सर्व समिति से चुनाव समपन्न कराये वही जानकारी मे बताया कि अध्यक्ष प्रकाश खेडला , उपाध्यक्ष प्रेम घतुरी, कोषाध्यक्ष भूदेव सैन व सचिव महेन्द केसरी बने मिटिग के दौरान समाज के बाल कृषण , गोविन्द महवा ,अशोक झाडीसा, हुकम सैन ,मुन्नी लाल , तारा, अमित , सुमरत ,बाबू ,बजरंग ,भूदेव सैन जगदीश ,राजू , घिस्या राम ओपी, गोविन्द सरपच विशाला, नेमीचन्द, लाला राम, शिवदयाल,मदन , श्रवण ,महेंद, गोपाल , मोती लाल देवेद सोनू अजय श्रवण हरवीर मुरारी लाल रामदयाल लाल कल्ली मागी लाल टीकम बबली कैलाश छाजू लाल शकर गोरधन नितेश मन्नु दिलीप सहित अनेक समाज के बन्धु मौजूद थे | कार्यकारणी का समाज के लोगो ने घर घर बुला कर स्वागत सत्कार किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.