श्री भवानी राजपूत छात्रावास में दौसा के वार्ड नंबर 45 से पार्षद पुष्पा कंवर बिचलवास ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भवानी राजपूत छात्रावास दौसा में वृक्षारोपण करके अपने जन्मदिन को मनाया। इस अवसर पर समाज की अनेक महिलाएं उपस्थित रही इस अनूठी पहल के लिए सभी ने उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। पार्षद पुष्पा कंवर बीचलवास नगर परिषद पार्षद वार्ड 45 दोसा का जन्म दिवस राजपूत समाज की क्षत्रारानियों के बीच मनाया गया जिनके द्वारा राजपूत छात्रावास दौसा में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया समाज में एक नई पहल जागृत की गई आप भी जुड़े एवं समाज को प्रगति की ओर ले जाने की कोशिश करें। राजपूत युवा टीम दोसा आपका आभार व्यक्त करती है पार्षद द्वारा उपस्थित समाज की महिलाओं को अल्पाहार एवं श्रावण मास में राजस्थान संस्कृति का परिचित घेवर एवं लहरिया ओढनी अपनी बुजुर्ग माता बहनों को ओढया गया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.