राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक समापन समारोह का आयोजन आसींद उपखंड क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराणा ग्राम पंचायत में संपन्न हुआ | समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष हगामी लाल मेवाड़ा, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर के सदस्य विष्णु पारीक, विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि उदयलाल फौजी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में सरपंच सुखदेव भील, उपसरपंच संगीता पारीक, पंचायत समिति सदस्य भोपाल रेबारी, एवं समस्त वार्ड पंच गण आदि ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह में सम्मिलित हुए| मुख्य अतिथि मेवाड़ा ने खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने का आह्वान किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने हर गांव के विद्यार्थियों के मध्य खेलों को पहुंचा दिया| महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के सदस्य विष्णु पारीक, ने बताया कि राज्य सरकार की खेलों के प्रति जागरूकता लाने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया वही खेलों से न केवल शरीर का विकास होता है बल्कि बुद्धि का भी विकास होता है वही कार्यक्रम की समाप्ति पर आए हुए अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | तथा आए हुए अतिथियों का भी ग्राम पंचायत की ओर से सम्मान किया गया मंच संचालन निर्दोष राही जोशी ने किया वही इस अवसर पर वार्ड पंच गण मौजूद रहे|
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.