राज्य सरकार के आदेशानुसार स्थानीय उपखण्ड कार्यालय आसींद में सांचौर, जिला जालौर से स्थानांतरित होकर आए नवीन उपखंड अधिकारी संजीव कुमार खेदर ने आज कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है।
पदभार ग्रहण करते समय तहसीलदार भंवरलाल सेन द्वारा एवं उपखण्ड कार्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा तिलक माला द्वारा स्वागत किया गया।
इसी के साथ ही उपखंड अधिकारी ने समस्त स्टाफ की अति आवश्यक बैठक लेकर अपने-अपने कार्य क्षेत्र की जानकारी ली तथा अपने-अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहकर कार्य करने को कहा। साथ ही कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने कार्य को लेकर आता है तो उसे पूर्ण रूप से संतुष्ट करें वह निराश होकर नहीं लौटे।
इसी के साथ निर्वाचन शाखा की जानकारी ली। साथ ही सभी का परिचय लिया गया और समस्त स्टाफ को एकजुट होकर मिलकर व सहयोग की भावना से कार्य करने की सलाह दी।नए उपखंड अधिकारी ने तहसील कार्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
साथ ही तहसील कार्यालय का भी अवलोकन किया गया. इस अवसर पर भगवान सिंह चौहान, हाजी मोहम्मद, हनुमान मीणा, सुमन कुमारी, धर्मीचंद मेघवंशी, भंवर लाल प्रजापत, ईश्वर लाल गुर्जर, भेरूलाल, चमन सिंह, महेंद्र रेबारी, सांवरलाल तथा स्टाफ के अन्य सभी साथी उपस्थित थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.