रायपुर ज्ञापन 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में बताया कि दिनांक 06/08/23 को ग्राम सरेवड़ी में एक भील महिला के साथ अभियुक्त भगवान सिंह पिता दलपत सिंह राजपूत निवासी सरेवड़ी द्वारा जान से मारने कि धमकिया दे अनुसूचित जनजाति कि महिला के साथ डराधमका दुष्कर्म कर मारपीट करने पर निष्पक्ष रूप से कठोर कानूनी कार्यवाही कर अभियुक्त को उम्र कैद कि सजा दिवावे
पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमा संख्या 199 / 2023 का चालान एक माह में माननीय न्यायलय में पेश हो, यह कि पीड़िता अनुसूचित जनजाति समुदाय कि कमजोर परिवार कि महिला होने से पीडिता को पुलिस सुरक्षा प्रदान कि जावे,रायपुर थाना क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी, लूट, डकैती, हत्या, दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस थाना रायपुर में सी.आई. लेवल का अधिकारी लगा स्पेसियल टीम गठित कि जावे,पुलिस थाना रायपुर द्वारा शिकायत कर्ता को पावती के रूप में कोई पर्ची नहीं दि जाती है, हर शिकायत कर्ता की पावती देना सुनिश्चित करावे, ज्ञापन कि अगुवाई ऐडवोकेट राजकुमार नायक ने कि और कहा पीड़िता को निशुल्क कानूनी सहायता दी जाएगी।।
ज्ञापन में राष्ट्रीय जन अधिकार मंच जिलाध्यक्ष रोशन लाल खटीक, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल मेघवंशी आंबेडकर संगठन अध्यक्ष ज्ञानचंद खटीक, बहुजन क्रांति मोर्चा तहसील अध्यक्ष प्रेम सालवी, भील समाज चोखला अध्यक्ष हीरालाल भील, पूर्व सरपंच चुन्नीलाल भील,जगदीश भील, गणेश भील सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.