नदबई के कुम्हेर रोड स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर का पहला वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव अवसर पर मंगलवार रात को श्याम जागरण का आयोजन किया गया। श्याम जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से की गई।मंदिर कमेटी के सदस्य ने बताया कि श्याम जागरण में खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा और बाहर से पधारे प्रसिद्ध गायक कलाकारों ने बाबा श्याम के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। श्याम जागरण में गायक हरिओम बृजवासी, यशोदा नन्दन दास (पागल बाबा), संजय शर्मा, और गायिका श्वेता शर्मा ने बाबा श्याम के भजन सुना कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं गायक हरिओम बृजवासी ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है...गायिका श्वेता शर्मा ने श्याम थारी चौखट पर आया हूं मैं हार के ...... भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
गायक संजय शर्मा ने जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले... भजन सुना कर श्रद्धालुओं को थिरकने को मजबूर कर दिया। श्याम जागरण में छप्पन भोग, इत्र वर्षा और बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहे। श्री खाटू श्याम जी मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंदिर को भव्य रोशनी से सजाया गया। श्याम जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए पहुंचे और देर रात तक बाबा श्याम के भजनों का आनंद लिया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि श्री खाटू श्याम जी मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.