शहर के सबसे बड़े हॉस्पिटल एमजी में मरीजों को अपना इलाज बेड की बजाय फर्श पर करवाना पड़ रहा है। सरकारी इलाज के नाम पर मरीजों के साथ ये कैसा भेदभाव बेड से सीधा फर्श पर भीलवाड़ा एमजी हॉस्पिटल के मेल वार्ड में भर्ती कुछ मरीजों ने मेल वार्ड के अंदर पूरे बेड ना होने से इसकी सूचना मीडिया को दी जहां रिपोर्टर ने स्वयं जाकर मेल वार्ड में जाकर अवलोकन किया तो रिपोर्टर ने देखा कि मेल वार्ड में 3 पेशंट नीचे फर्श पर लेटकर इलाज ले रहे थे।
बिजोलियां निवासी बाबूलाल ने बताया कि उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे जिले के सबसे बड़े हॉस्पिटल एमजी में परसो लाया गया लेकिन यहां इलाज करवाने में हमे बार बार बेड से इधर उधर किया गया कभी उस बेड पर कभी इस बेड पर फिर सीधे नीचे फर्श पर लेटाकर ड्रीप चढ़ाई गई मरीज बाबूलाल ने कहा कि डॉक्टर ने भर्ती होने की कहा तो वार्ड में बेड ही नहीं मिला जमीन पर ही जाजम बिछाकर बोतल चढ़वानी पड़ रही हैं, इससे शरीर को आराम मिलना तो दूर ओर शरीर को पीड़ा होने लगी शहर में भी इलाज नही तो आखिरकार कहा ले इलाज ।
हॉस्पिटल के पीएमओ को जब खबर संबंधित बातचीत करने के लिए कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल अटेंड नही किये ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.