एटलस कोपको के सीएसआर प्रमुख ने जल संरक्षण इकाईयों का किया निरीक्षण

ह्यूमन वैलफेयर एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ने एटलस कोपको इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से धौलपुर जिले के बाड़ी एवं बसेड़ी ब्लॉकों में संचालित की जा रही जल संसाधन विकास परियोजना के तहत अब तक 31 तालाबों का निर्माण कराया गया है जिसमें 22 नवीन एवं 9 तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जा चुका है। इन सभी तालाबों का गुरूवार को एटलस कोपको के सीएसआर प्रमुख अभिजीत पाटिल, कन्सलटैण्ट युगान्धर एवं लुपिन के लाईवलीहुड कार्यक्रम प्रमुख योगेश राउत द्वारा निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान सीएसआर प्रमुख ने ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की तथा ग्रामीणों का जल संरक्षण इकाईयों के निर्माण से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली तथा एटलस कोपको द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि इन तालाबों के निर्माण से क्षेत्र में कृषि विकास को बढ़ावा मिला है एवं पूर्व की अपेक्षा में सिंचाई जल की उपलब्धता में वृद्धि हुई है जिससे ग्रामीणों को कृषि के माध्यम से फसलोत्पादन में वृद्धि हुई है एवं आजीविका में भी सुधार हुआ है। ग्रामीणों से चर्चा के दौरान एटलस कोपको के कन्सलटैण्ट युगान्धर ने सभी ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं मृदाक्षरण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। 

ग्रामीणों से वार्ता के दौरान लुपिन के लाईवलीहुड कार्यक्रम प्रमुख योगेश राउत ने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जिले के बाड़ी एवं बसेड़ी ब्लॉक के 1500 परिवारों को जल संरक्षण के माध्यम से आजीविका में वृद्धि तथा शहरी क्षेत्रों में पलायन को रोकना है। उन्होंने कहा कि पूर्व में इन दोनों ब्लॉक में पहाड़ी क्षेत्र के कारण जल की उपलब्धता न के बराबर थी जिससे कृषि से होने वाली आय नगण्य थी। इसी को ध्यान में रखते हुये संस्था द्वारा इस क्षेत्र में जल संरक्षण की इकाईयॉ विकसित करने की पहल की गई। इस कार्य हेतु ग्रामीणों ने रूचि दिखाते हुये इस कार्य में आगे आकर हिस्सा लिया एवं तालाबों के निर्माण हेतु जनसहयोग राशि एकत्रित कर उपलब्ध करायी। साथ ही भविष्य में जल का उचित तरीके से उपयोग व तालाबों के रखरखाव करने जिम्मेदारी ली।

इस दौरान संस्था के वरिष्ठ प्रबन्धक अनिल गुप्ता ने संस्था द्वारा भरतपुर एवं धौलपुर में संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा जल संरक्षण इकाईयों के निर्माण से क्षेत्र में कृषि में सिंचाई के अलावा आसपास के क्षेत्र के जलस्तर में पर्याप्त बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक इस परियोजना से 550 से अधिक परिवारों को लाभ मिला है तथा लगभग 200 हैक्टेयर भूमि सिंचित हुई है। उन्होंने इस कार्य में ग्रामीणों की भागीदारी के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला |