अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले प्रदेश महामंत्री अनीस अहमद के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग के संविदा एवं निविदा लैब टेक्नीशियन संघ एकीकृत ने कॉविड-19 की एक बार देय प्रोत्साहन राशि के संबंध में सामान्य चिकित्सालय बूंदी में कार्यरत संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों को कोविड-19 प्रोत्साहन राशि का भुगतान करवाने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिलाधीश महोदय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय को कॉविड में वास्तविक रूप से कार्य करने वाले कर्मीको को कॉविड प्रोत्साहन राशि के भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। संविदा एवं निविदा लैब टेक्नीशियन संघ एकीकृत जिला अध्यक्ष अमित गौतम ने बताया कि कॉविड के समय इन सभी संविदा व प्लेसमेंट कर्मचारियों ने बिना अपनी जान की परवाह किए बगैर राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कार्य किया। राजस्थान सरकार द्वारा कॉविड में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि दी गई थी लेकिन इस प्रोत्साहन राशि में संविदा और प्लेसमेंट कर्मचारियों को वंचित रखा गया है । अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं सीएमएचओ महोदय ने आश्वासन दिया कि वह इस मांग को प्राथमिकता देकर इस समस्या का समाधान शीघ्र करवाएंगे। ज्ञापन के दौरान संगठन के प्रवक्ता हरीश कारपेंटर ,ऋतुराज सिंह ,शेखर भाटी, संजय, नंदकिशोर, जतिन और भी कई संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारी उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.