कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का समापन समारोह आयोजित हुआ! जिसमें मुख्य अतिथि देईखेडा सरपंच राजकुमार मीना, अध्यक्षता मुख्य ब्लांक शिक्षा अधिकारी के पाटन हरिश चन्द्र कुशवाह , विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता अशोक मीना कार्यावाह प्रधानाध्यापक नितेश शर्मा,थे।
विधालय स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया साथ ही विधालय की छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया विजेताओं खिलाड़ियों को अतिथियों ने मेंडल एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ओलंपिक खेलों में कब्बडी, किक्रेट, रस्साकसी, बालीबांल आदि दो दर्जन से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया जो अब ब्लांक स्तर पर अपने खेल प्रतिभाएं खेलेगी
इस मौके पर शारीरिक शिक्षक अनिल मीना, शारीरिक शिक्षका गायत्री शर्मा,एएओ रुपसिंह,शिक्षक रामदयाल, व्याख्यता नीलम मीना, सोहनलाल, हेमलता,आदि विधालय स्टाफ मौजूद रहा कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बंशीलाल मीना ने किया!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.