यूपी में BJP नेता की निर्मम हत्या, शूटर्स ने ताबड़तोड़ मारी गोलियां, मौके पर हुई मौत

यूपी में बीजेपी के एक नेता की निर्मम हत्या कर दी गई है. खबर मुरादाबाद से है जहां थाना मझोला इलाके के दिल्ली रोड पर स्थित पार्श्वनाथ हाउसिंग सोसायटी का परिसर सरेशाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने भाजपा नेता अनुज चौधरी पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चला दी और बड़े आराम से फरार हो गए. घायल अनुज चौधरी को उनके परिजन और पड़ोसी तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अनुज चौधरी को मृत घोषित कर दिया.

भाजपा किसान मोर्चा से जुड़े और भाजपा के कद्दवार नेताओं और मंत्रियों के करीबी अनुज चौधरी की मौत की खबर के बाद एसएसपी हेमराज मीणा सहित तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 28 साल के अनुज चौधरी संभल जनपद के असमोली थाना इलाक़े के ग्राम एचोडा कांभो के रहने वाले थे और भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चे से जुड़े हुए थे.

अनुज चौधरी ने 2021 में जनपद असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के लिएं चुनाव भी लड़ा था, लेकिन अनुज चौधरी चुनाव हार गए थे. असमोली की ब्लॉक प्रमुख बनी महिला के बेटे अनिकेत से अनुज चौधरी की चुनाव के बाद काफी गर्मा गर्मी हो गई थी. अनुज चौधरी मौजूदा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाने का ऐलान कर चुके थे, इसके बाद से ही दोनों में और ज्यादा तनातनी चल रही थी. अनुज चौधरी भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और नेताओं के साथ अक्सर नजर आते थे. मृतक अनुज चौधरी को भाजपा के कद्दावर नेता स्वतंत्र देव सिंह का करीबी भी बताया जा रहा है.

अनुज चौधरी ने संभल पुलिस को अपनी जान का खतरा बताया था तो भाजपा के बड़े नेताओं से संबंधों के चलते अनुज चौधरी को सुरक्षा के लिए गनर भी उपलब्ध कराए गए थे जो 24 घंटे अनुज चौधरी की सुरक्षा में तैनात रहते थे. असमोली की मौजूदा अध्यक्ष द्वारा सत्ता पक्ष के लोगों के समर्थन में आ जाने के बाद से यह माना गया कि अनुज चौधरी का अपने विरोधियों से समझौता हो गया है उसी के मध्य अनुज चौधरी की सुरक्षा भी वापस ले ली गई थी लेकिन गुरुवार को मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के पार्श्वनाथ हाउसिंग सोसायटी में अपने फ्लैट से निकलकर बाहर टहल रहे अनुज चौधरी के ऊपर तीन बदमाशों ने हमला कर गोलियां मार दी जिसमें अनुज की मौत हो गई.

अनुज के परिजनों ने थाना मझोला में तहरीर देकर अनिकेत सहित दो लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है. इस घटना के बारे में एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने बताया कि थाना मझोला क्षेत्र में एक घटना हुई है. अनुज चौधरी नाम के व्यक्ति को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक सोसायटी में गेट के पास घूमते हुए पीछे से आकर गोलियां मारी हैं. अभी तक कि जानकारी में 315 बोर और .32 की पिस्टल से गोलियां मारी गई हैं, जिसके बाद घायल को ब्राइट स्टार हॉस्पिटल लाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी ली जा रही है. परिजनों से अभी तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें दो लोगों को नामजाद किया गया है. कांड को लेकर पांच टीमें गठित की गई हैं.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |