उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के कटाक्ष का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया. अखिलेश यादव ने आज करीब एक घंटे 14 मिनट तक सदन में बोला और सरकार को महंगाई, बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दे पर घेरा. उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के NDA में शामिल होने पर कहा कि अपने कहा था चल संन्यासी मंदिर में. इस पर राजभर ने भी तुरंत पलटवार किया और कहा ‘मेरे आंगन में तुम्हारा क्या काम है.’
इन गीतमय कटाक्षों के बीच नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि दुष्यंत की एक कविता है, ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं…कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं’. मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा है कि नेता प्रतिपक्ष गोरखपुर की गलियों में बाढ़ की बात कर रहे हैं. वे सांड की बात कर रहे हैं. मैं बताना चाहता हूं कि आपके कार्यकाल में सांडों को बूचड़खाने बेहज दिया जाता था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के हर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच में खाने के आदी हैं, वे गरीब की समस्या को क्या समझेंगे? उन्होंने कहा कि ये लोग गरीबों की बात क्या करेंगे? पूर्वांचल में एन्सेफलाइटिस से हजारों बच्चों की जान चली गई. वे बच्चे किसके थे? गरीब, किसान और आपके पीडीए के नहीं थे? आज हमने एन्सेफलाइटिस का समूल नाश कर दिया है. बस औपचारिकता बाकी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे बोलते हुए कहा कि यही वजह है कि आपने 2014, 2017, 2019 और 2022 में हार देखनी पड़ी. अब 2024 में तो आपका खाता भी नहीं खुलेगा. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया गया. आपके पास ढाई साल का वक्त था, लेकिन आपने इस योजना का लाभ नहीं लिया. 2017 में बीजेपी सरकार आने के बाद अब तक 6 सालों में 55 लाख घर बन गए. जिनमें से 44 लाख घरों का गृह प्रवेश भी हो चुका है. अभी इलाहाबाद में ही एक माफिया की जमीन पर 76 लोगों को आवास दिया गया है.
मुख्यमंत्रो योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि आज लोग सरकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं, क्योंकि उन्हें वहां इलाज मिल रहा है. उनका विश्वास बढ़ा है. यह दर्शाता है कि चिकित्सा व्यवस्था में सुधार किया गया है. इसके अलावा आज सर्पदंश को आपदा घोषित कर मुआवजा दिया जा रहा है. बाढ़ ग्रसित लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है. आपके शासन में किसान आत्महत्या कर रहा था. आज नहीं कर रहा क्योंकि हमने उनका कर्ज माफ़ किया. उन्हें सुविधा दी जा रही है. कृषि उत्पादों का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया. निज नलकूपों के लिए अलग से फीडर की व्यवस्था की जा रही है. किसानों को सिंचाई के लिए जल्द ही फ्री में बिजली मिलेगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.