कल PM मोदी ने कहे 2 शब्द और आज 5 परसेंट उछल गया LIC का शेयर, कैसा है इसका भविष्य, क्या मानते हैं एक्सपर्ट

जून तिमाही में शानदार नतीजे और संसद में पीएम मोदी ने एलआईसी को लेकर जो कहा, उसका असर आज शेयरों में देखने को मिला. एलआईसी के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा तक उछल गए. मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में एलआईसी का मुनाफा 14 गुना बढ़कर 9544 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफे का आंकड़ा 683 करोड़ रुपये था.

एलआईसी का शेयर आज 666 रुपये पर खुला और 679 का हाई लगाया. गुरुवार को एलआईसी का शेयर 641 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. फिलहाल, शेयर 662 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. देश की दिग्गज बीमा कंपनी के शानदार प्रदर्शन के बाद शेयरों में यह तेजी आई है. ऐसे में एलआईसी के शेयरों में किन स्तरों पर खरीदी करनी चाहिए और लंबी अवधि में शेयर कहां तक जाएगा. आइये एक्सपर्ट के नजरिये से जानते हैं.

संसद में गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले कहा गया कि एलआईसी (LIC) डूब रहा है. गरीब का पैसा कहां जाएगा. लेकिन आज एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है. शेयर मार्केट में रुचि रखने वालों के लिए यह टिप्स है कि जिस सरकारी कंपनी को विपक्ष गाली दे, उस पर दांव लगा दीजिए सब अच्छा होगा. पीएम मोदी ने पीएसयू बैंकों के प्रदर्शन पर भी खुशी जताई थी.

जियोजित फाइनेंशियल लिमिटेड में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, गौरांग शाह ने कहा कि हमने LIC आईपीओ को सब्सक्राइब करने की राय दी थी और अब भी भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयरों पर खरीदारी की राय को बरकरार रखते हैं. न्यू प्रीमियम कलेक्शन में वृद्धि होने से इंश्योरेंस कंपनियों की आय लगातार बढ़ रही है. गौरांग शाह ने कहा, “डेढ़ से 2 वर्ष की अवधि में एलआईसी के शेयरों में 727 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं.”

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान निवेश से एलआईसी की आय 30% बढ़कर 90,309 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 69,571 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान अन्य आय 75 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले के 160 करोड़ रुपये से लगभग 53% कम है.

पहली तिमाही के दौरान प्रथम वर्ष का प्रीमियम 8% गिरकर 6,811 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 7,429 करोड़ रुपये था.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला |