मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ, जानिए किस कलाकार को कितने रुपये ट्रांसफर किए

 

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023 का शुभारंभ किया गया। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कला और संस्कृति समाज की अमूल्य धरोहर हैं। राज्य सरकार की योजनाओं से लोक कलाकारों को प्रोत्साहन मिल रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तीन हजार कलाकारों को वाद्य यंत्र खरीदने के लिए पांच हजार रुपये की सहायता सरकार ने दी। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए कलाकारों के खातों में 1.50 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान का प्रत्येक अंचल विशिष्ट कला और संस्कृति लिए हुए हैं। प्रदेश के लोक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा के दम पर देश-विदेश में राज्य की एक अलग पहचान बनाई हैं। पूरे विश्व में प्रदेश के लोक कलाकारों को सराहा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति समाज की अमूल्य धरोहर हैं। राज्य सरकार इनके संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए लगातार काम कर रही है। गहलोत शुक्रवार को जवाहर कला केन्द्र में आयोजित लोक कला और सामाजिक सुरक्षा उत्सव में लोक कलाकारों, पथ विक्रेताओं और गिग वर्कर्स को संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर गहलोत ने मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023 का बटन दबाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपनी कला के माध्यम से आजीविका चलाने वाले कलाकारों की कला को सम्मान और उन्हें आर्थिक संबल देने के लिए यह योजना लाई गई है। योजना में कलाकारों को वाद्य यंत्र खरीदने के लिए 5000 रुपए देने का प्रावधान किया गया है। साथ ही, योजना के तहत लोक कलाकारों को प्रतिवर्ष 100 दिन विभिन्न राजकीय कार्यक्रमों में कला प्रदर्शित का अवसर दिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 3000 लोक कलाकारों के प्रत्येक के खाते में पांच-पांच हजार रुपये और कुल 1.5 करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए। साथ ही, लोक कलाकारों को वाद्य यंत्र और लोक कलाकार प्रोत्साहन कार्ड भी दिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 100 करोड़ का लोक कलाकार कल्याण कोष बनाया गया है। इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पथ विक्रेताओं को 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा हैं। गहलोत ने कहा कि गिग वर्कर्स को शोषण से बचाने राज्य सरकार ने राजस्थान प्लेटफार्म आधारित गिग कर्मकार (रजिस्ट्रीकरण और कल्याण) अधिनियम, 2023 विधानसभा में पारित किया है। देश में यह कानून बनाने वाला राजस्थान एक मात्र राज्य है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोक कलाकारों, पथ विक्रेताओं, गिग वर्कर्स सहित सभी वंचित वर्गाें की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और अपनी योजनाओं से लगातार उनका निराकरण कर रही है। 

गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में राज्य सरकार ने लोक कलाकारों, पथ विक्रताओं सहित 32 लाख लोगों के खातों में 5500 रुपए हस्तांतरित किए। कोई भूखा ना सोए की नीति पर चलते हुए सभी जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। समाज के सभी वर्गाें ने इसमें आगे बढ़कर सहभागिता निभाई। प्रदेश में सभी प्रकार की दवाइयां और उपचार निःशुल्क दिए गए। ऑक्सीजन की कमी से प्रदेश में कोई मृत्यु नहीं हुई। राजस्थान के भीलवाड़ा मॉडल की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। महंगाई राहत कैम्प, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना, स्वास्थ्य का अधिकार से आमजन को राहत मिल रही हैं। 

सीएम ने कहा-15 अगस्त से अन्नपूर्णा योजना के तहत राशन किट का निःशुल्क वितरण शुरू होने जा रहा है। ग्रामीण शहरी ओलम्पिक में सभी आयु वर्ग के लगभग 60 लाख लोग भाग ले रहे हैं। जिससे एक नई खेल संस्कृति विकसित हो रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूर्ववर्ती केन्द्र सरकार द्वारा कानून बनाकर खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, सूचना और रोजगार के अधिकार दिए गए, उसी प्रकार केन्द्र सरकार को कानून बनाकर सामाजिक सुरक्षा का अधिकार भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में तनाव का माहौल है। समाज में शांति और सद्भावना से ही विकास संभव है। 

इस दौरान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना-2023 से संबंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। साथ ही, योजना से संबंधित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोक कलाकारों की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

कला संस्कृति राज्य मंत्री जाहिदा खान ने कहा कि लोक कलाकारों की प्रतिभा से राज्य को वैश्विक पटल पर जाना जाता है। राज्य सरकार की इस ऐतिहासिक पहल से लोक कलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि लोक कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन के संचालन में अपना योगदान दिया। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से सभी वर्गाें को राहत मिल रही है। 

कला संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि राजकीय कार्यक्रमों में लोक कलाकारों को मिलने वाले मानदेय में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। राज्य सरकार की योजनाओं से आने वाली पीढ़ियों के लिए लोक कलाओं को सहेजा जा सकेगा। 

सामाजिक कार्यकर्ता अरूणा राय ने लोक कलाकारों के उत्थान के लिए राज्य सरकार द्वारा लाई गई मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना की सराहना की। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका मालू ने कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। 

राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, मुख्य सचिव उषा शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे, पदमश्री गुलाबो सपेरा, जेकेके अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत सहित बड़ी संख्या में लोक कलाकार, गीग वर्कर्स और वेण्डर्स उपस्थित रहें।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |