मंत्री के सामने कांग्रेस नेता का छलका दर्द, कहा- 4.5 साल में नेताओं के बेटे-बहू के तबादले नहीं हुए

अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल स्थित आईएमए हॉल में युवा कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ कांग्रेस जन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वरिष्ठ कांग्रेस जन की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का दर्द झलक उठा।

पूर्व चेयरमैन जगदीश बेनीवाल ने मंच पर बैठे मंत्री टीकाराम जूली के सामने अपनी पीड़ा को रखा और  कहा कि साढ़े 4 साल में कांग्रेसी नेताओं के बेटे-बहू और पिता के तबादले नहीं हो सके। कहा जाता है कि जल्द ही उनके तबादले हो जाएंगे, डिजायर भेज दी जाती है, फिर पीछे से तबादला रुकवा दिया जाता है। कुछ पार्टी के नेता कह देते हैं कि पद नहीं मिल रहा, इसलिए बोलते हैं। फिर भी मैं कहता हूं कि नयों को जगह मिलनी चाहिए। लेकिन, यहां तो शाम को बीजेपी की शाखा में जाने वाले को सुबह कांग्रेस में पद दे दिया जाता है। ऐसे नेताओं को कांग्रेस की विचारधारा का पता नहीं है। उन्हें भले ही कांग्रेस में पद दे दिया हो लेकिन, वे बीजेपी को ही मानते हैं। इसलिए कहता हूं कि कांग्रेस की विचारधार रखने वालों को पद दिया जाए। आने वाला समय कांग्रेस का है। कांग्रेस सरकार गहलोत के कामकाज से रिपीट होगी।

वरिष्ठ नेता गोपालदास खटीक ने कहा कि उनकी रग-रग में कांग्रेस है। वे बीजेपी के नेताओं के परिवार से तो बेटे-बेटी के रिश्ते तक नहीं करते हैं। लेकिन, कांग्रेस के राज में पुराने नेताओं की कम सुनी गई है। कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ये अधिकारियों को फोन करते हैं। यह सही है। लेकिन, फिर भी अधिकारी काम नहीं करते हैं। इनकी नहीं मानते हैं। ऐसे अफसरों को क्यों लगा रखा है? बतादें कि कार्यक्रम युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीनबंधु शर्मा की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के अलावा वरिष्ठ नेता बुलाए गए थे। जिन्हें सम्मानित भी किया गया। इस दौरान कुछ नेताओं ने अपनी बात भी रखी।

समारोह में कांग्रेस सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने नेताओं की बात का जवाब देते हुए कहा कि मुझे बदनामी के अलावा क्या मिला? हमनें तो मेहनत कर नगर निगम में बोर्ड बनवाया, ना मेरा कोई आदमी दफ्तरों में है। यदि है तो बताओ और हटवा दो। लेकिन, हमें बदनाम तो मत करो। कुछ काम होते हैं, कुछ नहीं होते हैं। एक दायरे में काम होते हैं। 500 काम हुए हैं, तो 5 काम नहीं हुए होंगे। शहर के हालात ऐसे हैं कि नेता आपस में एक दूसरे के पास बैठते नहीं हैं। इसी का फायदा अफसर उठा रहे हैं। इसी का फायदा बीजेपी ने उठाया। लोग हमें लड़ाकर फायदा उठाते हैं। सब लोगों की महत्वकांक्षाएं होती हैं। लेकिन, एक दूसरे की टांग खिचाई में सबका नुकसान है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |