कस्बे के उपखण्ड सभागार में शुक्रवार को तहसीलदार लोकेश चौधरी के 20माह कार्यकाल के बाद अलवर स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह व सुभकामना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हर्ष प्रदीप सिंह, मेघ सिंह पालिका अध्यक्ष रेखा परिहार, थानाअधिकारी भंवर लाल,पूर्व सरपंच शंकर गुर्जर, रतन लाल मंडोवरा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि आदि ने तहसीलदार को साफा,शॉल उढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर विदाई दी। वहीं उपस्थित कर्मचारियों ने भी तहसीलदार को फूलमाला पहनाकर विदाई देते हुए उनके कार्यकाल की तारीफ की।इस मौके पर वक्ताओं ने उनकी कार्यशैली व व्यक्तित्व की प्रशंसा की। नायब तहसीलदार मुकेश गुर्जर ने कहा की तहसीलदार के मार्गदर्शन में कार्य करने का सौभाग्य मिला सरल स्वभाव के अधिकारी होने के बावजूद लोगों की परेशानियों को तत्काल समाधान करने पर विश्वास रखा है!तहसीलदार ने कहा की विदाई समारोह दुखद तो होता ही है पर प्रेरणादायी भी होता है। इसके पश्चात सभी का आभार व्यक्त किया।इस दौरान रेवेन्यू इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह, पटवारी अशोक कुमार, गिरिराज मेहरा,नवरतन कँवर, ओज्याडा सरपंच कालू लाल पारीक, स्वरूपगंज सरपंच प्रतिनिधि प्यारे लाल शर्मा,मनीष घावरी,पार्षद दुर्गा लाल नायक, दिनेश शर्मा, सब्बीर खान,विकास पारीक,उदय लाल जाट, सुभाष ओझा कपिल घावरी सहित गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.