3 सितंबर को जयपुर में होने जा रहे ब्राह्मण महासंगम को लेकर आज दौसा बारादरी सीताराम जी के मंदिर में सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा पहुंचे। और जिले के पदाधिकारी एवं विप्र बंधुओ को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि जो ब्राह्मण समाज की प्रमुख मांगे हैं उनको लेकर ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग एक लाख ब्राह्मण जुटने का दावा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया। इस अवसर मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय ब्राह्मण समाज के लोगों पर दर्ज मुकदमे खत्म किए जाएं EWS में जारी विसंगतियां दूर हो जो ब्राह्मण समाज की आरक्षण की मांग है 14 प्रतिशत की उसको पूरा किया जाए। जयपुर में भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए एवं सभी जिला मुख्यालय पर ब्राह्मण समाज के हॉस्टल के लिए जमीन एलॉट की जाए ऐसी कई मांगों को लेकर इस महासंगम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष ऋषभ शर्मा ने कहा कि दौसा जिले का ब्राह्मण समाज एक है और आगामी 3 सितंबर को जयपुर में होने जा रहे ब्राह्मण महासंगम में अधिक से अधिक संख्या में ब्राह्मण बंधु जयपुर पहुंचेंगे। इस अवसर पर ऋषभ शर्मा ने अधिक से अधिक संख्या में 3 सितंबर को जयपुर में पहुंचे का आग्राह किया।