डीडवाना के कचहरी परिसर के बाहर 4 दिनों से चल रहा धरना प्रशासन के साथ सफ़ल ह वार्ता बाद समाप्त समाप्त हो गया है। छोटी खाटू के कोडिया गाँव निवासी ओमप्रकाश मेघवाल की हत्या की आशंका को लेकर 4 दिन से डीडवाना उपखंड कार्यालय के सामने परिजन व समाज के लोग धरने पर बैठे थे इस दौरान धरना समाप्त करने को लेकर परिजन व समाज के लोगो ने प्रशासन की ओर से जांच अधिकारी आरपीएस कृष्ण कुमार यादव डीडवाना वृत्ताधिकारी अधिकारी धर्मचंद पूनिया थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी के साथ में सकारात्मक चर्चा हुई जो धरना समाप्त करवाने में सफल रही। वही प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि इस घटना का हम जल्द ही खुलासा कर देंगे।उधर धरने पर बैठे परिजनों व मोजीज लोगो ने इस मामले का खुलासा करने के लिए 18 अगस्त तक का समय दिया गया है। अगर 18 अगस्त तक मामले का खुलासा नहीं होता है तो 19 अगस्त को फिर से धरने पर बैठने का निर्णय लिया गया है। इस वार्ता के दौरान राजूराम चंद बासनी शेतानाराम लुणिया सरपंच रामनिवास रॉयल मोबाराम कोडिया डालूराम कोडिया ओमप्रकाश कटारिया नाथूराम मेघवाल भीमाराम खेताराम सरवन राम दीनाराम शंकराराम रुपाराम जय राम भीखाराम मोतीराम रामनिवास मुकेश मनोज कुमार जयदयाल गजेंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.