प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हिंडोली नैनवां विधानसभा क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुरू किए गए "हर घर तिरंगा - घर-घर तिरंगा" अभियान की शुरुआत भाजपा नेता ओम धगाल ने ग्राम पंचायत सथूर में आम जन को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट कर की। अभियान के तहत भाजपा नेता ओम धगाल एवं उनके साथी गांव गांव पहुंच आमजन को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर एवं प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराने को लेकर प्रेरित करते हुए लोगों को राष्ट्रध्वज तिरंगा भेंट कर रहे हैं। ओम धगाल ने शुक्रवार को सथूर से अभियान की शुरुआत करने के पश्चात बड़ा नया गांव, हिंडोली, पेच की बावड़ी, मेंडी, धोवडा, अलोद, दबलाना, धनावा एवं ठीकरदा पंचायत में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर एवं प्रतिष्ठानों पर पहुंच लोगों को राष्ट्रध्वज तिरंगा भेंट करते हुए आजादी की जंग में शहीद हुए अमर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में राष्ट्रीय एकता के पर्व स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील करते हुए हर घर एवं प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। ओम धगाल ने कहा कि अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुतियां देकर हमें यह आजादी की सांस लेने का मौका दिया है। हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर राष्ट्र ध्वज फहरा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। अभियान के तहत गांवों में पहुंचे भाजपा नेता ओम धगाल का ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान सथूर सरपंच मुकेश कोटवाल, राजू मीणा, हिंडोली मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर सैनी, दबलाना मण्डल अध्यक्ष अशोक शर्मा, हज़ारी लाल कुमावत, पूर्वछात्रसंघ अध्यक्ष भगवान गुर्जर, पंकज बरमुण्डा, विक्रम सिंह हाड़ा, हरसिंह योगी, महेंद्र गहलोत, राजकुमार नामा, राजू जी, पेच की बावड़ी अध्यक्ष बाबू लाल मीणा, नीतेश खटोड़,महावीर योगी, रोहित जैन, भंवर गुर्जर, विजय दाधीच, हीरा लाल गुर्जर, देवीशंकर, नोराज सेन, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भाजपा नेता ओम धगाल द्वारा हिंडोली नेनवां विधानसभा क्षेत्र में शुरू किए गए "हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा" अभियान की क्षेत्र में चहूँ और प्रशंसा हो रही है। देश की आजादी की जंग में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में चलाए जा रहे इस अभियान की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। अभियान के तहत आज शनिवार को गोठड़ा, कुम्हरला के बालाजी, छाबडियों का नया गांव, सांवतगढ़, रानीपुरा, भवानीपुरा, धाबाइयों का नया गांव एवं दलेलपुरा में आमजन को राष्ट्रध्वज तिरंगा वितरित किए जाएंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.