दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में आए-दिन अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं. अब एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स स्टंट करते हुए दिखाया गया है. एक Reddit यूजर्स ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर जाकर वीडियो साझा किया. धूप का चश्मा पहने और अपना मोबाइल फोन पकड़े हुए शख्स को बार-बार पीछे की ओर झुकते देखा जा सकता है. वीडियो में आगे, आदमी सेल्फी लेने का नाटक करता है और उसी कोच में घूमने लगता है.
इस वीडियो में बहुत से लोग उसे हैरानी से देखते हुए देखे जा सकते हैं लेकिन असल में कोई नहीं जानता कि वह क्या कर रहा है. वीडियो के अंत में शख्स एक पैर पर खड़ा होता है और चक्कर लगाने की कोशिश करता है. हालांकि, वह असफल हो जाता है.
वीडियो अपलोड होने के बाद यह कई कमेंट के साथ वायरल होने लगा. लोगों ने कहा इंटरनेट पर टिकटॉक वायरस खत्म होने के बाद रील्स (Reels) वायरस आ गया है. यह टिकटॉक के सामान है. एक यूजर्स ने लिखा ‘जो लोग अपना समय रील्स देखने में ज्यादा बिताते हैं इससे उनके बच्चों को खतरा हो सकता है.’ इसके लिए कोई वर्तमान लॉकडाउन या टीका नहीं है.
तीखी बहस में लगी हुई थीं. शुरू में, महिलाएं अलग खड़ी होती हैं और फिर वे आपत्तिजनक भाषा का आदान-प्रदान करते हुए एक-दूसरे के पास आने लगती हैं. इनमें से एक महिला अपना जूता निकालकर दूसरी को धमकाती हुई दिखाई दे रही है, जबकि दूसरी महिला उनके करीब आने पर जवाब में बोतल लहराती है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.