अब इत्र भी मलो तो... नीतीश कुमार की पार्टी के नेता का स्मृति ईरानी पर तीखा निशाना, शायरी से हमला

केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को गिर गया. हालांकि, संसद की कार्यवाही के क्रम में विरोधी दलों और सत्ता पक्ष के बीच गरमागरमी अभी भी जारी है. इसी क्रम में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के एक नेता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है, जिस पर बिहार की सियासत में बवाल मच गया है.

दरअसल, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा लगाए गए आरोप के बाद विधान पार्षद गुलाम गौस ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर शायरी के जरिए तीखा निशाना साधते हुए उनकी उम्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

जदयू के विधान पार्षद गुलाम गौस ने एक निजी टेलिविजन चैनल से बातचीत में कहा कि बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आरोप प्रमाणित नहीं होते हैं. मैंने वीडियो देखा है. स्मृति ईरानी और शेष महिला सांसदों द्वारा जो फ्लाइंग किस का आरोप लगाया जा रहा है, उस वक्त वे (राहुल गांधी) लोकसभा अध्यक्ष की मुखातिब थे.

इसके साथ ही गुलाम गौस ने कहा, स्मृति ईरानी की अब उम्र भी नहीं है, जो उनकी तरफ लोग देखें. ये कोई सीरियल नहीं चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने एक शेर के जरिए स्मृति ईरानी पर तंज भी कसा और कहा कि ‘वो दिन हवा हुए, जब पसीना गुलाब था… अब इत्र भी मलो तो मोहब्बत में दम नहीं’.

इस पर भाजपा ने गुलाम गौस पर निशाना साधते हुए उनकी उम्र को लेकर तंज कसा है और गुलाम गौस का एक पांव कब्र में होने की बात कही है. भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि राहुल गांधी सड़क छाप की तरह कभी पार्लियामेंट में फ्लाइंग किस देते हैं तो कभी आंख मारते हैं. जहां तक गुलाम गौस की बात है तो वह पके हुए आम की तरह हैं जिनका एक पांव कब्र में है.

 

वहीं, राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने गुलाम गौस के बयान पर कहा कि स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री हैं और वह सम्मानीय पद पर हैं. जिस पद पर हैं वहां ऐसे बयान देने चाहिए जिससे राजनीतिक शुचिता बनी रहे. रही बात उम्र की तो वह उम्र की जिस पड़ाव पर हैं वहां ऐसा ख्याल (फ्लाइंग किस) लाने की उम्र इजाजत नहीं देती है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला |