'विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें...' पीएम मोदी ने बताई अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सागर (Sagar) के बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास के भव्य मंदिर और विशाल स्मारक का भूमि पूजन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने एक मेगा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस मंदिर और स्मारक के लोकार्पण के लिए जरूर आएंगे.

पीएम मोदी ने सागर में संत रविदास मंदिर का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं बनारस से सांसद हूं, जहां संत रविदास की जन्मस्थली है और यहां सागर में संत रविदास के स्मारक और मंदिर का शिलान्यास करके बेहद खुश हूं. आज शिलान्यास किया है, डेढ़- दो साल बाद लोकार्पण करने भी आऊंगा. संत रविदास जी मुझे अगली बार यहां आने का मौका देने ही वाले हैं. सागर की इस धरती से पूज्य संत रविदास जी को नमन करता हूं.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने के लिए पाबंदियां लगाई जा रही थीं, तब रविदास जी ने मुगलों के कालखंड में कहा था- ‘पराधीनता सबसे बड़ा पाप है. जो पराधीनता को स्वीकार कर लेता है, जो लड़ता नहीं है, उससे कोई प्रेम नहीं करता. मैं आपको बताना चाहता हूं- देश आज गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल रहा है.’

पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ”कोरोना के दौर में गरीबों को हुई तकलीफ समझता हूं. उस दौर में पूरी दुनिया की व्यवस्थाएं चरमरा गई थीं. गरीब-दलित के लिए हर को आशंका जता रहा था, कहा जा रहा था कि 100 साल बाद इतनी आपदा आई है. मैंने कहा था कि किसी को भी खाली पेट सोने नहीं दूंगा. मैं भली-भांति जानता हूं कि भूखे रहने की तकलीफ क्या होती है. गरीब का स्वाभिमान क्या होता है. हमनें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की और देश के 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न देकर जनकल्याण का काम किया.’

पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘मैं भी आपके परिवार का सदस्य हूं. हमारे प्रयासों की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. देश में गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, उनका लाभ दलित-आदिवासी-पिछड़े समाज को हो रहा है. पहले योजनाएं चुनावी मौसम के हिसाब से आती थीं. कोई भी दलित, वंचित बिना घर के ना रहे, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास भी दिए जा रहे हैं. जल-बिजली कनेक्शन भी मुफ्त दिया गया है. आज एससी-एसटी समाज के लोग खुद अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं.’

पीएम मोदी ने इस दौरान संत रविदास के दोहे के जरिये अमृत काल में लोगों की जिम्मेदारी की याद दिलाई. उन्होंने कहा, ‘रविदास जी ने अपने दोहे में कहा- ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलै सबन को अन्न, छोट बड़ों सब से, रैदास रहें प्रसन्न. आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी-भूख से मुक्त करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं. अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें…’

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने तय कार्यक्रम के हिसाब से दोपहर करीब 2.15 बजे सागर जिला पहुंचे. यहां उन्होंने संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक का शिलान्यास किया. प्रमुख संतों और समाज सुधारकों को सम्मानित करना, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों की एक विशेष पहचान रही है. उनके विजन से प्रेरित होकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 11.25 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास स्मारक का निर्माण किया जाएगा.

इस भव्य स्मारक में संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी के जीवन, दर्शन और शिक्षाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रभावशाली कला संग्रहालय और कला दीर्घा भी होगी. इसमें स्मारक पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भक्त निवास, भोजनालय आदि सुविधाएं भी होंगी.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला |