तिरंगा हमारी शान है तिरंगा हमारा अभिमान है । भारतीय जनता पार्टी द्वारा अमृतकाल वर्ष के समापन के दौरान पार्टी द्वारा मेरी मिटटी मेरा देश कार्यक्रमों के तहत यश अग्रवाल को तिरंगा वाहन यात्रा का संयोजक पार्टी द्वारा बनाया गया । इस कार्यक्रम को लेकर यश अग्रवाल द्वारा एक प्रैस वार्ता आयोजित की गयी जिसमें उन्होंने बताया कि 14 अगस्त 2023 प्रातः 9ः30 बजे काली बगीची स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, भरतपुर से वाहन यात्रा बिजलीघर होते हुए बाजार में प्रवेश करेगी फिर मथुरा गेट, गंगा मन्दिर, सर्राफा बाजार, लक्षमन जी मन्दिर, कोतवाली, कुम्हेर गेट, से सरकूलर रोड पर रेडक्रास सर्किल होते हुए आरवीएम हास्पीटल होते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर ही समाप्त होगी इस शहर परिक्रमा को भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, आगामी विधान सभा के सभी प्रस्तावित प्रत्याशी व भरतपुर के आमजन अपने हाथ में भारत का ध्वज लहराते हुए निकलेंगे । यश अग्रवाल ने प्रैस कांन्फ्रैस के दौरान समस्त भरतपुर की जनता से अपील की है कि हम सभी अपने तिरंगे से प्रेम करते हैं और कभी कभी हमें अपना यह प्रेम अपने देश के लिए और अपने तिरंगे के लिए जगजाहिर करना पड़ता है । आईये अपने तिरंगे की शान में और तिरंगे के सम्मान में इस तिरंगा यात्रा के जरिये अपना अमूल्य योगदान दें और देश भक्ति की ज्योति को फैलायें । देश भक्ति के भाव से ही देश निर्माण होता है और इस समृद्व और शक्तिशाली भारत के नवनिर्माण में हम सभी उसके भागीदार हैं इसी जज्बे के साथ आप सभी भरतपुर वासी इस यात्रा में सादर आमंत्रित हैं । प्रैस कांन्फ्रैंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजक अरविन्द पाल सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरव ताखा, राघवेन्द्र सिंह धम्मो, प्रजापति समाज के युवा अध्यक्ष बनवारी प्रजापति, नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता रूपेन्द्र जघीना, मोहित चतुर्वेदी, गौरव बंसल, राजेश चौधरी, विष्णु मित्तल आदि उपस्थित रहे ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.