दौसा कोतवाली थाना के सोमनाथ चौराहे के समीप अल्टो कार में अचेत अवस्था में मिले युवक को सूचना पर परिजन दौसा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुनकर मृतक के पिता की भी तबियत बिगड़ गई जिन्हें दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कृष्ण कुमार मीणा पुत्र छोटेलाल मीणा निवासी रूडमल का बास कालाखोह अपने छोटे भाई धर्मी मीणा को कार से पीजी कॉलेज के पास छोड़कर वापस आया तो सोमनाथ के समीप अचेत अवस्था में मिलने पर आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोसा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पुलिस की मौजूदगी में ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। सुचना पर कोतवाल हीरालाल सैनी व कालूराम मीणा भी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच के निर्देश दिये वही जिला अस्पताल में छात्रों की भीड़ एक्रत्रित हो गई। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। फ़िलहाल परिजनों ने शिकायत दे दी है।शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.