राजधानी जयपुर में संविदा कार्मिको पर पुलिस द्वारा लाठियां चलाकर घायल करने के विरोध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें बताया गया है कि 17 जुलाई को बाइस गोदाम जयपुर में संविदा कार्मिक अपने नियमितीकरण की वाजिब मांग के लिए शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के चुनावी घोषणा पत्र अनुसार नियमित करने की मांग कर रहे थे। तभी पुलिस द्वारा शोषित संविदा कार्मिको को बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठियों से चोटिल किया गया। जिसकी वजह से एक दर्जन संविदा कार्मिक चोटिल हुए हैं।
इसी के विरोध चलते धौलपुर में भी शिक्षा अनुदेशक संघ द्धारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें विरोध जताते हुए मांग की गई है कि समय रहते राज्य सरकार संविदा कार्मिको को नियमित नहीं करती है तो आगामी दिवस में जयपुर की धरा पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर नौशाद खान, असलम, प्रेमकिशोर, कामरान, लोकेश शुक्ला, अकबर, जमील, राममोहन, जाकिर हुसैन, मुस्ताक, राजेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.