धौलपुर ग्वालियर (एमपी) से मथुरा की ओर जाते समय मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती धौलपुर सर्किट हाउस में पहुंचीं। विश्राम के लिए धौलपुर पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने केंद्र और राज्य के कई मुद्दों पर चर्चा की। नर्मदा में क्रूज चलाने के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोई भी अनुमति नहीं दिए जाने की बात कही।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि नर्मदा में क्रूज चलाने के लिए इनलैंड वॉटरवे के अधिकारियों ने प्लान तैयार किया था। जिस प्लांट पर ना तो केंद्र केही किसी मंत्री ने सहमति दी है और ना ही राज्य सरकार ने कोई सहमति दी है। उन्होंने सख्त लहजे में नर्मदा में क्रूज चलाने का प्लान तैयार कर रहे अफसरों को चेतावनी भी दी। धौलपुर पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु में चल रही विपक्ष की बैठक को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के नेता हैं। जिनमे अकेले के दम पर किसी भी चुनाव को जीतने की क्षमता है
धौलपुर पहुंची उमा भारती ने सीमा हैदर और सचिन की शादी को लेकर भी चर्चा की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के शोएब के साथ शादी की थी, तो उसका भारत की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया था। ऐसे में सीमा हैदर के मामले में पाकिस्तान को चुप रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जासूसी के मामले में जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। जिन्हें उनका काम करने दीजिए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.