धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के हंसे का पुरा गांव निवासी एक युवक की खेतों के बीच बने गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पानी में तैरता शव देख राहगीर तथा आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया। तभी पड़ोसी गांव के युवक ने आसपास के लोगों को घटना से अवगत कराया। सूचना पाकर सरपंच राजाराम कुशवाह तथा हल्का पटवारी दुर्गा सिहाग मौके पर पहुंची। घटना की सूचना पर बसई नवाब चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लिया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसई नवाब की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद एएसआई राजवीर मीणा ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मर्ग दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक घटना में गुड्डू पुत्र बनवारी कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी हंसे का पुरा की मौत हुई है। पिपहेरा सरपंच राजाराम कुशवाहा ने बताया कि मृतक युवक गुड्डू मंदबुद्धि बताया गया है, जो कि सुबह घर से हर रोज की भांति खेतों की ओर निकला था। जैसे ही वह खेतों के पास बने गड्ढे के किनारे से गुजरा तो अचानक वह पानी के बीच जा गिरा। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.