ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर लगातार दौरे कर जोनवार शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा ले रही है। इससे पूर्व महापौर ने मानसरोवर, मालवीय नगर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर चुकी है। मंगलवार को महापौर ने जगतपुरा जोन का दौरा कर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
महापौर ने प्रातः 7 बजे से जगतपुरा जोन कार्यालय से औचक निरीक्षण प्रारम्भ किया। जिसके बाद वह नन्दपुरी काॅलोनी, एयरपोर्ट रोड़, रामनगरिया, सुबोध काॅलेज, सांगानेर पुलिया, लक्ष्मी नगर सहित विभिन्न स्थानों का दौरा किया। दौरे के दौरान सड़क पर गंदगी पाये जाने पर तत्काल सफाई के निर्देष दिये। इसके साथ ही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले आमजन को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की समझाईष की तथा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 एप डाउनलोड करने एवं फीडबैक देने के लिये आमजन से अपील भी की।
महापौर ने दौरे के दौरान अवैध अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये।
औचक निरीक्षण के दौरान समितियों के अध्यक्ष श्री रामस्वरूप मीणा, श्री अरूण शर्मा, श्री रामकिषोर सोयल, श्री विनोद चैधरी, श्री रमेष सैनी, पार्षद श्री कैलाष मीणा, श्री सुभाष शर्मा, श्री नवल किषोर, श्री किषन लाल मौर्य, श्री ओमप्रकाष राणवा सहित जगतपुरा जोन उपायुक्त श्रीमति ममता नागर, उपायुक्त स्वास्थ्य श्री मुकेष कुमार मूंड सम्बन्धित अधिषाषी अभियन्ता एवं सीएसआई, एसआई उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.