राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा दौसा जिला अस्पताल में 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है जिसके चलते दोसा जिला अस्पताल में प्रदेश संयोजक महेंद्र मीणा के नेतृत्व में जिला अस्पताल दौसा में 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है इस अवसर पर प्रदेश संयोजक महेंद्र मीणा ने बताया कि वेतन भत्तों की विसंगति दूर कर केंद्र व दिल्ली के सामान की जावे, समस्त नर्सिंग संवर्ग के कैडर को पुनर्गठन किया जावे, एएनएम एवं नर्सिंग ट्यूटर का पद नाम परिवर्तन किया जावे, संविदा सेवा नियमित हुए नर्सिंग कार्मिकों की संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जा कर उक्त अवधि के उपार्जित अवकाश दिया जावे, नर्सिंग कार्मिकों की प्लेसमेंट एजेंसी एवं संविदा भर्ती पर रोक लगाई जाकर यूटीवी, एनएचएम, प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा लगाए हुए नर्सेज को नियमित किया जावे एवं इनका वेतनमान न्यूनतम 26500 किया जावे, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय की स्थापना की जावे, नर्सिंग संवर्ग के सभी कार्मिकों की समयबद्ध पदोन्नति सुनिश्चित की जावे, नर्सिंग ट्यूटर एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का पद राजपत्रिक किया जावे, प्रिंसिपल को आहरण वितरण अधिकार दिए जावे, नर्सिंग कार्मिकों का ड्रेस कोड बदला जावे, उन्हें प्राथमिक उपचार का अधिकार दिया जावे एवं जॉबपार्ट के अनुसार ही कार्य कराया जाए, सेवारत विभागीय उच्च प्रक्षिशणो में चिकित्सकों की भाती अध्ययन अवकाश दिया जावे, उच्च योग्यता धारी बीएससी /एमएससी नर्सिंग को दो या तीन अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि की जावे, नरसिंह प्रशिक्षणार्थियों के स्थाई पेड़ में वर्दी की जावे आदि मांगों को लेकर दौसा जिला अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना दिया उनका कहना है कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती जब तक हमारा यह धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर मुख्य संयोजक महेंद्र मीणा ,संयोजक सतीश मीणा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह गुर्जर, संयोजक बने सिंह गुर्जर, राधाकिशन मीणा ,हरि सिंह कसाना, सत्यनारायण मीणा, महेंद्र मीणा दोसा, कमलेश मीणा, राजेंद्र कुंडारा, अनीता सांवरिया, विजेंद्र बेरवा, रमेश कोली, थानसिंह मीणा, रामकेश मीणा, सतीश कटारिया, गौरा पूर्विया, लाली मीणा, ज्योति शर्मा, राजेश शर्मा, अनीता मीणा ,दिनेश मीणा, आदित्य मीणा ,लोकेश मीणा, दिलीप खटाना, प्यारे लाल सैनी, रवि शंकर शर्मा, लक्ष्मण सैनी, गजेंद्र मीणा, रामअवतार मीणा, भवानी शंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.