पिंक सिटी जयपुर को बम धमाकों से दहलाने की साजिश रचने वाले दो और आरोपी पकड़े गए. इमरान खान और यूनुस साकी नाम के इन आरोपियों को पुलिस ने पुणे में पकड़ा. दोनों बाइक चुराने की फिराक में थे. इन्हें मिलाकर इस केस में अब तक 8 संदिग्धों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
जयपुर में ब्लास्ट की साजिश रचने वाले ये दोनों साजिशकर्ता रतलाम के रहने वाले हैं. दोनों करीब एक साल से घर से बाहर थे. लेकिन वो क्या काम करते थे इसके बारे में परिवारवालों को भी नहीं पता है. दोनों साजिशकर्ताओं को महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे से पकड़ा है.
जब पुलिस ने इन्हें पकड़ा ये दोनों बदमाश बाइक चोरी की फिराक में थे. इन दोनों के पिता विदेश में नौकरी करते हैं और दोनों की माताएं बीमार हैं. मां का कहना है उन्हें अपने बेटों के पेशे के बारे में कोई जानकारी नहीं है
NIA अब तक जयपुर सीरियल ब्लास्ट की साजिश के मामले में कुल 8 साजिशकर्ता गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें रतलाम के सूफा नाम के स्थानीय आतंकी संगठन का नाम सामने आया है. इस पूरी साजिश का खुलासा बीते साल मार्च महीने में हुआ था. जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान राजस्थान के निंबाहेड़ा से एक कार से आईईडी में प्रयुक्त होने वाला सामान ज़ब्त किया था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को मौके से पकड़ा था. इनकी निशानदेही पर इस साजिश के मास्टरमाइंड इमरान को रतलाम के मोहन नगर से गिरफ्तार किया गया था.
2 दिन पहले ही एनआईए ने ईमरान के जुलवानिया स्थित फार्महाउस को अटैच भी किया है. जहां आतंकी गतिविधियों की ट्रेनिंग देने के भी आरोप हैं. इस मामले में जयपुर और दिल्ली एनआईए कई और आतंकियों की तलाश में जुटी है जिनकी गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.
शांति का टापू कहे जाने वाले मालवा में इन आतंकी गतिविधियों से ताल्लुक रखने वाले लोगों की आमद इस बात का संकेत है कि इन आतंकियों की नजर अब मध्यप्रदेश के मालवा के कई प्रमुख शहरों पर है. जितने भी आतंकी नेटवर्क मध्य प्रदेश में पकड़े जा रहे हैं उन सबके तार मालवा से जुड़े हैं. पुलिस, एटीएस और एनआईए की मुस्तैदी इन आतंकियों और उनके संगठनों पर भारी पड़ रही है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.