हरियाणा के पानीपत जिले के महमदपुर गांव में घास काटते वक्त पशुपालक को सांप ने काट लिया. सांप के काटने के बाद पशु पालक सांप को बोतल में बंद कर सीधा इलाज के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल में पहुंच गया. गनीमत यह रही कि समय पर अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया. पशुपालक की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल, पशुपालक का इलाज पानीपत के सामान्य अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी देते हुए पशुपालन सतनारायण ने बताया कि वह गांव महमदपुर का रहने वाला है और उसने गांव में ही अपने पशुओं के लिए खेतों में चारा खरीद रखा है. सुबह वह चारा काटने के लिए खेत में गया था चारा काटते काटते अचानक उसके हाथ पर कुछ चुभने जैसा महसूस हुआ. जब देखा तो सांप उसके हाथ पर लिपटा हुआ था और खून निकल रहा था. सतनारायण ने सांप को बिना मारे उसे प्लास्टिक की बोतल में बंद कर लिया और सीधा इलाज के लिए सांप समेत पानीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंच गया, जहां डॉक्टर ने समय रहते उसका इलाज शुरू कर दिया.
डॉक्टर सुखदीप कौर ने बताया कि यह सांप कॉमन क्रेट प्रजाति का है और यह सब बहुत ही विषैला होता है. सांप के काटने पर उस उसे बोतल में बंद करने या उसे मारने पर समय बर्बाद ना करें. सांप के काटने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचे. फिलहाल, मरीज की हालत स्थिर है और मरीज का इलाज जारी है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.