बेलदौर के जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के पुत्र नूतन पटेल हनी ट्रैप में फंस गए हैं. उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक लिंक आया और उसके बाद एक लड़की मीठी-मीठी बातें करने लगी. इस दौरान लड़की वीडियो कॉलिंग पर बात करने के लिए कहा. फिर जैसे ही नूतन पटेल ने वीडियो कॉलिंग पर बात शुरू की उसके बाद महिला का अश्लील वीडियो देखकर उसने फोन काट दिया. कुछ देर के बात व्हाट्सएप पर एक उनका अश्लील वीडियो भेजा जाता गया और एक लाख रुपये की मांग की जाती है और नहीं देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी गई.
थाना में शिकायत दर्ज करने की कही बात- विधायक के पुत्र नूतन पटेल का कहना है कि वह इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज करवा रहे हैं. बता दें कि हनीट्रैप में आमतौर पर खूबसूरत लड़कियों का इस्तेमाल कर किसी शख्स से राज उगलवाए जाते हैं. फोटो, वीडियो या फिर मैसेज के जरिए ब्लैकमेल किया जाता है. इसमें अक्सर लड़कियां टार्गेटेड शख्स को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर उनसे किसी खास मुद्दे पर खुफिया जानकारी हासिल कर लेती हैं.
बता दें कि इसको लेकर सरकारें जागरूकता अभियान भी चलाती हैं. विभिन्न माध्यमों से लगातार यह प्रचार-प्रसार किया जाता रहा है कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक को क्लिक नहीं करें. किसी अनजान व्यक्ति या महिला से दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं करें, नहीं तो आप हनी ट्रैप के शिकार होकर आप उसके चंगुल में फंस सकते हैं. इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. देखना दिलचस्प होगा कि जदयू विधायक के पुत्र हनी ट्रैप से कैसे निकल पाते हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.